स्मार्ट फोन अब अधिकतर लोगों की (school vehicles drivers) पहुंच में हैं। स्कूल बस और वैन चालक भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। घर से निकलने के बाद स्कूल जाते समय बच्चे की हर अभिभावक को रहती है। चलाते समय फोन पर गाने सुनते हैं और वीडियो भी देखते हैं।

कमिश्नर और IG ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

फोन मिला तो ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त

  • फोन से फोटो खींचकर बच्चों को ब्लैकमेल करने के भी कई मामले आए हैं।
  • हालात देख मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने स्कूल बस और वैन चालकों के एंड्रायड फोन रखने पर रोक लगा दी है।
  • सीबीसीएसई, आइसीएसई, यूपी बोर्ड समेत सभी प्रोफेशनल कालेजों के चालकों के पास एंड्रायड फोन मिला तो ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
  • मंत्रलय द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि स्कूली वाहन के चालक के पास साधारण फोन ही काफी है।

सीओ की भतीजी ने फांसी लगाकर दी जान, दहेज हत्या का आरोप

  • एंड्रायड फोन होने से कान में ईयर फोन लगाकर बस व वैन को चलाने से हादसे संभव हैं। स्कूल के ट्रांसपोर्ट अधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वह इसकी जांच कर सकेगा।
  • आरटीओ और प्रशासनिक अधिकारी भी जांच करेंगे।
  • चालक पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा।
  • भविष्य में बन भी नहीं पाएगा।
  • बच्चे या कोई अन्य चालक को स्मार्ट फोन प्रयोग करते देखें तो स्कूल व अभिभावकों को बताएं। अभिभावक भी चालक की गतिविधियों पर नजर रखें।
  • स्कूल बस में छात्रएं हैं तो (school vehicles drivers) वह ध्यान रखें कि चालक वीडियो तो नहीं बना रहा है।

यूपी-एमपी सीमा पर भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें