मेरठ के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल के घर पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक रिटायर्ड कर्नल के घर पर छापा मारा और 1 करोड़ रुपये की नकद जब्त की. रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार के घर पर छापे कम से कम 16 घंटे तक जारी रहे, जिसमें 40 राइफल, वन विभाग से जुड़े, 50,000 कारतूस भी बरामद किए गए.

जब्त किये गए एक करोड़ नकदी :

  • डीआरआई अधिकारियों को असंतुलित संपत्ति के संबंध में एक टिप-ऑफ प्राप्त हुआ.
  • अधिकारियों ने कुमार के निवास से चौंकाने वाली खोज भी की.
  • कंटेनरों में कई खोपड़ी और जंगली जानवरों के 117 किलो मांस बरामद किये गए थे.
  • कुमार के बेटे एक राष्ट्रीय स्तर के शूटर प्रशांत बिश्नोई, जो कि आरोपी में से एक है.
  • अधिकारियों के छापेमारी करने से पहले वो वहां से भाग गए.
  • डीआरआई अधिकारियों की टीम ने सभी सामान सील किये और अपने साथ ले गयी.

[ultimate_gallery id=”72463″]

  • इस छापेमारी में दिल्ली से आई टीम सहित वन विभाग बड़े अधिकारियों और पुलिस टीम को भी बुलाया गया था.
  • रिटायर्ड कर्नल देवेन्द्र कुमार अपनी पत्नी संगीता और बेटे प्रशांत बिश्नोई (पाशा) भी उनके साथ रहते है.
  • मीडिया से बात करने के दौरान अधिकारीयों ने बताया कि सुबह आठ बजे से रिटायर्ड कर्नल और उनके बेटे के घर में छापेमारी की गयी और छापेमारी में विदेशी हथियार, राइफल्स, पिस्टल्स बरामद किये गए.
  • इसके साथ ही हथियारों के लाइसेंस परिवारवालों के नाम पर नहीं मिले.
  • बता दे कि इस मामले में अभिब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें