Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इलाहाबाद: बेख़ौफ़ दबंगों ने रिटायर्ड दरोगा को सरेआम पीटा, इलाज के दौरान मौत

retired-daroga-beaten-on-street died captured in CCTV

retired-daroga-beaten-on-street died captured in CCTV

अपराधियों की बेखौफी और निडरता का आलम इस कदर बढ़ चुका है कि आम जनता हीं नहीं अब पुलिस कर्मी भी उनके आतंक का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक बेहद गम्भीर मामला इलाहाबाद से सामने आया है जहाँ, एक रिटायर्ड दरोगा की सरेआम दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में पड़ोसी दबंगों ने रिटायर्ड दारोगा अब्दुल समद खान पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. इस दौरान लोग वहां से आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने दरोगा को बचाने की कोशिश नहीं की. इसके बाद घायल अवस्‍था में दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

खुलेआम करते रहे पिटाई, नहीं आया कोई बचाने:

इलाहाबाद जिले के तेलियरगंज के शिलाखाना में सोमवार सुबह साइकिल से जा रहे एक रिटायर दरोगा पर एक हिस्ट्रीशीटर के बेटों और भतीजे ने जान लेवा हमला कर दिया.

सरेआम रॉड व डंडे से पीट-पीटकर दरोगा को लहुलुहान कर दिया। खुलेआम सड़क पर दबंगों की बेखौफी देख लोग सहम गये, सब रिटायर्ड दरोगा को पिटता देखते रहे लेकिन कोई भी उन्हें बचाने या दबंगों का विरोध करने कल इए आगे नहीं आया.

दरोगा को पीटने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए निकल भागे। जिसके बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

रिटायर्ड दरोगा की पिटाई सीसीटीवी में कैद:

दरोगा को जिस वक्‍त दबंग पीट रहे थे, उस वक्‍त ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी पड़ोसी जुनैद अपराधिक प्रवृति का है और उसने रिटायर्ड दारोगा को जान से मारने की पहले भी धमकी दी थी. हमलावरों की हैवानियत सीसीटीवी फुटेज में कैद है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  शिवकुटी पुलिस ने इस मामले में दस नामजद आरोपियों में तीन महिला समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि अभी एक भी मुख्य आरोपी जुनैद और उसके कुछ साथियों की तलाश जारी हैं.

क्या है मामला:

2006 में रीताय्र्द हुए फाफामऊ निवासी दरोगा अब्दुल समद खां शिलाखाना में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते थे। कुछ माह पहले उनका शिवकुटी थाने के हिस्ट्रीशीटर जुनैद कमाल से जमीन संबंधी मामले में झड़प हुई थी।

सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे अब्दुल समद खां साइकिल से घर से निकले थे। गली से बाहर निकलते ही पहले से घात लगाए हिस्ट्रीशीटर के दोनों बेटे और भतीजे ने रॉड व डंडे से हमला कर दिया।

हिस्ट्रीशीटर के बेटो और भतीजे ने दरोगा को किया लहूलुहान:

तीनों ने सरेआम अब्दुल समद की पिटाई करते रहे। वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए। दबंगों के डर से किसी ने उनका विरोध नहीं किया। हमलावरों ने सिर पर वार करने के साथ उनका हाथ व पैर तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले।

जख्मी दरोगा के घरवालों को मोहल्ले वालों ने जानकारी दी। परिजन पहुंचे और उन्हें बेली अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने पर एसआरएन रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर में रिटायर दरोगा की मौत हो गई।

इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। अब्दुल समद खां की बेटी ने हिस्ट्रीशीटर जुनैद उनकी पत्नी, बेटे और भतीजे समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शिवकुटी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]क्या कहती है पुलिस:[/penci_blockquote]

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों पक्ष रिश्तेदार हैं। रिटायर दरोगा की बेटी ने दस लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में शिवकुटी व क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

मेरठ: अनिल राजभर का गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मान!

Mohammad Zahid
7 years ago

इंद्रानगर में साँप के काटने से युवक की मौत

kumar Rahul
7 years ago

वृद्धा आश्रम मे मां को बेसहारा छोड़ गए बेटे

kumar Rahul
6 years ago
Exit mobile version