बाराबंकी – यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शरद अवस्थी के गुर्गों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। दरअसल एक रिटायर्ड जज के ड्राइवर ने विधायक के संरक्षण में उनके गुर्गों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। ड्राइवर के मुताबिक यह पूरा विवाद विधायक की गाड़ी को पास देने को लेकर हुआ था. वहीं विधायक के रुतबे के आगे जिले का पूरा पुलिस महकमा मौन है और अब तक पीड़ित ड्राइवर की तहरीर पर कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।

 

क्या है मामला

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र की लखपेड़ाबाग कॉलोनी का है. जहां एक रिटायर्ड जज के ड्राइवर ने गाड़ी को पास देने को लेकर हुए विवाद के बाद विधायक के संरक्षण में उनके गुर्गों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. ड्राइवर के मुताबिक विवाद के समय गाड़ी में बीजेपी विधायक भी मौजूद थे और उनके इशारे पर ही उनके गुर्गों ने उनकी जमकर पिटाई की।

गाड़ी क्रॉस को लेकर हुआ विवाद

  • पीड़ित ड्राइवर चंद्रपाल ने बताया कि वह रिटायर्ड जज तुंगनाथ तिवारी की गाड़ी चलाता है।
  • आज वह जज को लेकर उनके गांव से शहर के घर पर आ रहा था.
  • तभी लखपेड़ाबाग कॉलोनी में गाड़ी को पास देने को लेकर विधायक और उनके गुर्गे दबंगई दिखाने लगे.
  • उसके बाद विधायक के इशारे पर उनके गुर्गों ने उसके साथ मारपीट करने लगे.
  • ड्राइवर के गुर्गों ने उसका सामान भी छीन लिया।

सत्ता के नशे में चूर विधायक ने नहीं सुनी जज की कोई बात

 

  • रिटायर्ड जज तुंगनाथ तिवारी ने हमारे संवाददाता से बताया कि मारपीट के समय जब उन्होंने विधायक से उनके गुर्गों को रोकने के लिए कहा तो उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी.
  • रिटायर्ड जज ने आरोप लगाया कि विधायक के रौब के आगे जिले की पुलिस भी मौन है।
  • उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही।
  • रिटायर्ड जज ने बताया कि पुलिस उनके ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा नहीं लिख रही।

 

बोले जिम्मेदार।

  • इस संबंध में बाराबंकी अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.
  • जो भी बात निकालकर सामने आएगी, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें