उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट और महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी बुधवार 20 सितम्बर को राजधानी लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन्स कैम्पस पहुँचीं. जहाँ उन्होंने वरिष्ठजन सम्मान शपथ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान करने वाला समाज ही सभ्य समाज माना जाता है.

कार्यक्रम के दौरान सभी को दिलाई गई शपथ-

https://youtu.be/WIuwKY8hyCg

  • कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज रिजर्व पुलिस लाइन्स कैम्पस पहुँचीं.
  • जहाँ उन्होंने वरिष्ठजन सम्मान शपथ कार्यक्रम में भाग लिया.
  •  इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के माध्यम से गठित वरिष्ठ नागरिक मध्यस्थता सेल का भी शुभारम्भ किया.
ये भी पढ़ें : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के अन्दर मिली सुरंग
  • साथ ही वरिष्ठ नागरिक मध्यस्थता सेल को निजी संस्था गाइड को समाज कल्याण के हैंडओवर किया.
  • इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जहाँ तमाम शैक्षिक संस्थानों के छात्रों को वरिष्ठजनों के सम्मान के लिए शपथ दिलाई.
  • वहीँ उन्होंने वृद्धजन सम्मान एवं माता-पिता भरण पोषण अधिनियम के तहत भी शपथ दिलाई.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के बहुत से हमारे बुज़ुर्ग है जो बड़े अच्छे अच्छे पदों पर रह चुके हैं.
  • ऐसे में ये बुज़ुर्ग समाज एवं राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें : सहायक पद से हटाये गए शिक्षामित्र ने खुद को गोली से उड़ाया

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें