उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ ‘ Ardh Kumbh 2019 Allahabad’ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. शिलान्यास के दौरान पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी ‘Rita Bahuguna Joshi’ भी मौजूद रहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने डेढ़ साल पहले अर्ध कुम्भ की तैयारी शुरु नहीं की.

इलाहाबाद में दिया जायेगा हर तरह के पर्यटन को बढ़ावा-

  • सीएम ने आज इलाहाबाद दौरे के दौरान 2019 में होने वाले अर्ध कुम्भ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
  • राज्य सरकार ने 2019 अर्ध कुम्भ के लिए पांच सौ दस करोड़ का बजट स्वीकृत किया है.
  • इस दौरान पर्यटन एवं महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी भी उपस्थित रहीं.
  • उन्होंने अपने बयान में कहा कि 2019 का अर्ध कुम्भ ऐतिहासिक होगा.
  • रीता बहुगुणा ने आगे कहा कि किसी भी सरकार ने डेढ़ साल पहले अर्ध कुम्भ की तैयारी शुरु नहीं की.
  • उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से पचास करोड़ के कार्य हो रहे हैं.
  • इसके साथ ही इलाहाबाद में हर तरह के पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा.

पर्यटन केवल मनोरंजन के लिए नहीं होना चाहिए-

  • रीता बहुगुणा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि धार्मिक स्थलों के भी जीर्णोद्धार की योजना राज्य सरकार की है.
  • उन्होंने कहा कि सीएम और पीएम की सोच है पर्यटन केवल मनोरंजन के लिए नहीं होना चाहिए.
  • पर्यटन रोजगार को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें