समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में बनाये गए (akhilesh dream project) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की गुड़वत्ता की जांच के लिए नामित रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (आरआईटीएस) ने मार्ग की गुड़वत्ता के मानक से बेहतर बताया है।

रक्तदान कर दी गई कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि!

  • आरआईटीएस के अपर प्रबंधक (एच डब्ल्यू) ने यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें एक्सप्रेस-वे के पैकेज-1 की गुड़वत्ता की जांच सौंपी गई थी।
  • विशेषज्ञों की टीम ने एक जून को एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था।
  • इस हिस्से की सड़क पर 139.83 एमएम तारकोल होना चाहिए था।

IP सिंह ने RSS और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप!

  • लेकिन परीक्षण के दौरान इस क्षेत्र की सड़क पर 139.96 एमएम तारकोल पाया गया।
  • यह डिजाइन से ज्यादा है, जांच में पता ये भी चला है कि सड़क की मोटाई भी निर्धारित डिजाइन से अधिक है।
  • इसका तकनीकी विश्लेषण भी जांच रिपोर्ट में है।
  • 8 पेज की रिपोर्ट में जांच क्षेत्र की लगत डिजाइन के तकनीकी पहलुओं का उल्लेख करते हुए उसे मानक के अनुरूप ठहराया गया है।
  • राइट की इस रिपोर्ट पर यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी का कहना है कि उन्होंने अभी रिपोर्ट नहीं देखी।

वीडियो: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच live मुठभेड़!

मालवाहक विमान उतारने का परीक्षण

  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान मिराज-2000 और सुखोई की टच लैैंडिंग के एक साल बाद वायुसेना अब मालवाहक विमान उतारने का परीक्षण करेगी।
  • वायुसेना की ओर से राज्य सरकार को यह जानकारी देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार का काम बोल रहा है।
  • इस मार्ग की गुणवत्ता पहले ही प्रमाणित है।

रेलवे यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की जांच की मांग!

  • भाजपा सरकार राजनीतिक विद्वेष के तहत (akhilesh dream project) अच्छे कार्यो को वह झुठला नहीं सकती है।
  • यह कोई नई बात नहीं है।
  • 11 से 13 अक्टूबर के बीच आगरा एक्सप्रेसवे पर माल वाहक विमान उतारने की जानकारी के साथ वायुसेना ने अधूरी सड़क पूरी करने अपेक्षा की है।
  • सीईओ यूपीडा अवनीश अवस्थी ने कहा कि वायुसेना कुछ मार्गो पर लड़ाकू व मालवाहक विमान उतारने का प्रत्येक वर्ष परीक्षण करती है।
  • गौरतलब है कि अखिलेश यादव सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शुमार 302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ नवंबर-2016 में हुआ था।
  • उस समय वायुसेना ने लड़ाकू विमान मिराज-2000 व सुखोई की इस मार्ग पर टच लैैंडिंग कराई थी।
  • अखिलेश यादव ने इस मार्ग को विकास के मॉडल के रूप में जनता के सामने रखा था।
  • सत्ता बदलने पर भाजपा सरकार ने एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता, जमीन अधिग्रहण में गड़बड़ी की जांच का निर्णय लिया।
  • इस मार्ग पर पडऩे वाले 10 जिलों के डीएम से अधिग्रहीत जमीन की रजिस्ट्री का ब्यौरा मांगा था।
  • सड़क की गुणवत्ता की जांच विशेषज्ञ एजेंसी राइट्स को सौंपी गयी।
  • राइट ने (akhilesh dream project) भी इस मार्ग की गुड़वत्ता मानक से बेहतर बताते हुए क्लीन चिट दे दी।

महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें