अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट (river front scam) की जाँच के आदेश के बाद इंजीनियरों की मुश्किलें बढ़ गई थीं. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज हुआ था. वहीँ इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने की है. धर्मपाल सिंह ने गोमती रिवर फ्रंट परियोजना मामले में काजिम अली चीफ इंजीनियर, कमलेश्वर सिंह अधीक्षण अभियंता, एस के यादव अधिशासी अभियंता को निलम्बित कर दिया है.

3 अभियंताओं को किया निलंबित:

  • सिंचाई मंत्री ने कहा कि रिवर फ्रंट घोटाले में 8 अभियंताओं पर मुकदमा पहले ही दर्ज है.
  • सीबीआई जांच की संस्तुति सरकार ने पहले ही कर दी है
  • उन्होंने बताया कि 3 अभियंताओं को निलंबित किया गया है.
  • काज़िम अली, कमलेश्वर सिंह और एस के यादव को निलंबित किया गया है.

जून में ही दर्ज हुई थी FIR

  • नामजद आठों इंजिनियरों के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस नोटिस भेजने का मन बना रही है.
  • वहीँ पुलिस अब इनकी सम्पत्ति का ब्योरा जुटाने में जुटी हुई थी.
  • विभाग के कर्मचारियों व अन्य सूत्रों के जरिए भी इसकी जानकारी हासिल करने की कोशिश जारी है.
  • गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले के आरोप में 19 जून को 8 इंजीनियरों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपार्ट दर्ज की गई थी.
  • इसकी जांच सीओ गोमती नगर सत्यसेन यादव को सौंपी गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें