Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: रालोद नेता चौधरी साहब सिंह होंगे भाजपा में शामिल

rld leader

rld leader

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले सभी की नजर कैराना लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर टिकी हुई है। कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद देश भर में भाजपा एक संदेश देना चाहती है कि 2014 की तरह मोदी लहर आज भी कायम है। विपक्षी दलों के लिए इस लहर से पार पाना एक बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि कैराना में सपा ने रालोद की पकड़ को समझते हुए उससे गठबंधन किया है। इस तरह सपा की तबस्सुम हसन अब राष्ट्रीय लोकदल के चुनाव निशान पर मैदान में होंगी। इस बीच गठबंधन से नाराज पश्चिम यूपी के कद्दावर जाट नेता ने भाजपा में जाने का ऐलान कर दिया है जिससे गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

रालोद के सिम्बल पर लड़ेंगी सपा प्रत्याशी :

जयंत चौधरी की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मीटिंग के बाद साफ़ हो गया है कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल भाजपा के खिलाफ उतरेगा। सपा ने अपना समर्थन रालोद को देते हुए शर्त रखी थी कि प्रत्याशी उसकी पार्टी से होना चाहिए जिसे रालोद ने मान लिया है। अब कैराना लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगी। इसका अर्थ है कि प्रत्याशी समाजवादी पार्टी का होगा और चुनाव चिन्ह इस उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का होगा। गठबंधन के कोटे के तहत सपा ने ये सीट रालोद को दी है। इसके तहत सपा नेत्री तबस्सुम बेगम को रालोद के सिम्बल पर चुनाव लड़ाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: 15 दिन में मुलायम-अखिलेश, राजनाथ, मायावती को खाली करना होगा बंगला

 

जाट नेता ने ज्वाइन की भाजपा :

कैराना उपचुनाव की घोषणा होने के पहले से रालोद जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाने का समर्थन कर रही थी लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मीटिंग के बाद रालोद ने अपना ये दावा छोड़ दिया था। रालोद के इस फैसले से उसके कुछ नेता नाराज थे। इनमें से एक राष्ट्रीय लोकदल के नेता चौधरी साहब सिंह थे जिन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा से दिया है। चौधरी साहब वे आज लखनऊ पहुँच कर भाजपा जॉइन करेंगे। कैराना उपचुनाव में सपा और रालोद के गठबंधन के लिए ये बड़ा झटका बताया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: नहर के पास हो सकता है हमलावर जानवरों का ठिकाना

Related posts

परीक्षा के 10वें दिन 823 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, अब तक 1059119 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, सख्ती के चलते परीक्षार्थी छोड़ रहे हैं परीक्षा, हाईस्कूल में अब तक 628926 छात्र छोड़ी परीक्षा, इण्टर में 430193 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, अब तक 10 दिनों में 632 नकलची गए पकड़े, नकल को लेकर कुल 23 मुकदमे हुए दर्ज, नकल विहीन परीक्षा का किया दावा-बोर्ड सचिव।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

देखिये मासूम बच्चों ने लखनऊ महोत्सव में कैसे की मस्ती!

Sudhir Kumar
8 years ago

एक युवक के शव पर दो परिवार ठोक रहे दावा।

Desk
3 years ago
Exit mobile version