गोरखपुर बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में प्रशासन की (brd medical college incident) लापरवाही, भ्रष्टाचार तथा कमीशनखोरी के कारण हुये नृशंष हत्याकाण्ड की न्यायिक जांच की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय लोकदल उ0प्र0 द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद के नेतृत्व में जी0पी0ओ0 स्थित गांधी प्रतिमा के सम्मुख धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश जताया।

जयंत चौधरी गिरफ़्तार: रालोद ने फूंका योगी का पुतला

  • जिलाधिकारी के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगों को ज्ञापन प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा गया।
  • धरने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव शिवकरन सिंह, डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय तथा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे मौजूद रहे तथा धरने का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने किया।

न्यायिक अफसर का चालान काटने वाला सिपाही निलंबित

मृतकों के परिजनों को मिले 20-20 लाख रूपये मुआवजा

  • धरने को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि गोरखपुर में प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही के कारण मेडिकल कालेज में आॅक्सीजन की कमी होने के फलस्वरूप इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना होने से सम्पूर्ण प्रदेश शोक में डूबा है।

पीएम के गढ़ में कलयुगी बेटे ने फोड़ दीं मां की दोनों आंखें

  • जिसमें बच्चों समेत लगभग 70 लोगो को असमय ही मौत का शिकार होना पड़ा, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री के कानों पर कोई जूं तक नहीं रेंग रही है।
  • इतना ही नहीं इधर विगत तीन दिनों के अन्दर ही लगभग 70 बच्चों की मृत्यु और हो गयी है।
  • जिसको स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशसन की अनदेखी का परिणाम कहा जा सकता है।

वीडियो: अस्पताल में रंगरलियां मनाते मिला कर्मचारी

  • धरने में रालोद नेताओं द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि गोरखपुर की इस घटना की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायमूर्ति से करायी जाय।
  • दोषी लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाय।
  • मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रूपये मुआवजा दिया जाय तथा पीडि़त परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय।

कान्हा उपवन का बुरा हाल, पांच दिन बाद क्या खाएंगे जानवर

  • स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था के प्रमुख उत्तरदायी स्वास्थ्य मंत्री सिद्वार्थनाथ सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाय।
  • भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति (brd medical college incident) रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त की जाय।

वीडियो: नोएडा में एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, 29 गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें