राष्ट्रीय लोकदल के (rld statement) प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का बहु प्रचारित वादा गड्ढ़े में चला गया है परन्तु प्रदेश की सड़के गड्ढ़ा मुक्त नहीं हो पायी।

  • आज 63 प्रतिशत सड़के पूरा होने का आकड़ा प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा है जोकि सरासर झूठ है।
  • वास्तविकता यह है कि प्रदेश के दूर दराज इलाकों की ओर न देखकर केवल राजधानी के आसपास की सड़कों का ही यदि निरीक्षण कर लिया जाय तो सरकार की पोल खुल जायेगी।

ये भी पढ़ें- वीडियो: सीएम आवास घेरने जा रहे संविदा कर्मियों पर लाठीचार्ज!

पीएम ने भी किया था झूठा वादा

  • डाॅ0 अहमद ने कहा कि 15 जून की तारीख प्रदेश की जनता अथवा विपक्ष के किसी नेता ने नहीं निर्धारित की थी और न ही निर्धारित करने की मांग की थी।
  • यह केवल मुख्यमंत्री और भाजपा का बड़बोलापन कहा जायेगा कि पहले स्वयं तारीख तय कर दो और कार्य पूरा न होने पर गलत आकड़ा पेश कर दो।

ये भी पढ़ें- CCTV: प्यार ठुकराने पर युवक ने लड़की को पीटा!

  • ठीक इसी प्रकार केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री ने भी लोक सभा चुनाव के समय अपनी ओर से विदेशों से कालाधन लाने और प्रत्येक के खाते में 15-15 लाख रूपया भेजने का वायदा किया था।
  • जो भी पूरा नहीं हो सका और विदेशों से कालाधन लाना तो दूर रहा अपने देश में एकत्र किये गये कालेधन से एक रूपया भी किसी गरीब के खाते में नहीं दिया गया।
  • केन्द्र और प्रदेश दोनो का ही स्वयं दिया गया 15 का आंकड़ा झूठ का पुलिंदा साबित हुआ।

ये भी पढ़ें- असलहों की तस्करी करने वाला हिस्ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार!

बैंकों द्वारा किया जा रहा किसानों का उत्पीड़न

  • रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के किसानों से किये गये वादे को भी सरकार पूरा करने में असमर्थ रही हैं।
  • अब जुलाई में बजट सत्र में किसानों को पुनः धोखा देने के लिए कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देने का शगूफा छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: मध्यांचल के कस्टमर केयर में हंगामा, काम ठप!

  • जबकि बैंको द्वारा लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
  • परिणामस्वरूप उ0प्र0 में भी किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ताजा उदाहरण जनपद कानपुर और जनपद कौशाम्बी का है।
  • जहां एक एक किसान ने कर्ज तले दबे होने के कारण आत्महत्या को गले लगा लिया और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
  • प्रदेश अध्यक्ष ने (rld statement) सभी जनपदों के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु 19 जून को जिला मुख्यालयों पर धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रेषित करें।

ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिले युवक व युवती के शव, ऑनर किलिंग की आशंका!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें