गोमतीनगर इलाके में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (rml hospital lucknow) के पोस्टमॉर्टम हॉउस में महिला की लाश को बीती रात कुत्तों ने नोच डाला। इस खबर को सबसे पहले uttarpradesh.org ने ‘लोहिया अस्पताल में महिला की लाश को नोचते रहे कुत्ते’ नामक शीर्षक से प्रकाशित की।

अंसल के चेयरमैन सहित पांच पर छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज

  • हमारी खबर पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।
  • हमारी खबर का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लोहिया अस्पताल प्रशासन ने लापरवाह कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।
  • वहीं पुलिस परिजनों की (rml hospital lucknow) तहरीर के आधार पर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

वीडियो: लोहिया अस्पताल में महिला की लाश को नोचते रहे कुत्ते

क्या है पूरा मामला?

  • पुलिस के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की रहने वाली ऊषा तिवारी (40) नाम की महिला ने बीती रात घरेलू विवाद के चलते कीटनाशक पी लिया था।
  • इसके बाद उसे परिजनों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था।
  • यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। मौत के बाद महिला को पोस्टमार्टम हॉउस में रखवा दिया था।

बीजेपी विधायक पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप, पत्र में हुआ खुलासा

  • बताया जा रहा है कि देर रात पीएम हॉउस का चैनल बंद कर दिया गया था।
  • लोहे के चैनल का कुछ हिस्सा खुला था, इसी के रास्ते से कुत्तों ने प्रवेश किया।
  • कुत्तों ने मृत महिला के मुंह को नोच कर खा लिया।
  • खून से लथपथ महिला के शव को कुत्तों ने खूब घसीटा।
  • कुत्तों के खून से सने पैरों के निशान फर्श पर देख वहां परिजनों के होश उड़ गए।
  • इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

https://youtu.be/jbYy5RGrGrg

सौतेले भाई ने साले के साथ मिलकर किया था प्रदीप का कत्ल, तीन गिरफ्तार

घोर लापरवाही आई सामने

  • अभी पिछले दिनों डॉक्टरों की लापरवाही ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना से पूरे देश में यूपी को शर्मसार किया था।
  • इसके कुछ दिन बाद ही लोहिया अस्पताल में हुई इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग को शर्मासर कर दिया है।
  • महिला के शव को कुत्तों ने नोच नोंच कर खाया।
  • इसमें अस्पताल प्रशासन, डॉक्टरों तथा अस्पताल के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है।
  • अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या लापरवाह कर्मचारियों पर अस्पताल प्रशासन कोई कार्रवाई करता है कि नहीं।

बीसवीं मंजिल के कूदकर महिला ने की आत्महत्या

https://youtu.be/IaBLdK4SkKc

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • इस मामले में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सीएमएस मेजर देवेंद्र नेगी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है।
  • उन्हें इस बारे में सुबह जानकारी हुई।
  • शव को डीप फ्रीजर में रखा गया था।
  • लेकिन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शव बाहर पहुंचा और उसे कुत्तों ने नोच डाला।
  • यह काफी संवेदनहीन मामला है इसलिए ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गॉर्ड, वॉर्ड बॉय, सुपरवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है।
  • वहीं प्रिंसिपल सेक्रेटी प्रशांत त्रिवेदी ने एक्शन लेते हुए कहा कि लापरवाह सिक्योरिटी गॉर्ड, वॉर्ड बॉय, सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।
  • मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई है। जो पूरे मामले की जांच करेगी इसके आधार पर आगे की ठोस कार्रवाई की जायेगी।
  • जबकि थाना प्रभारी विभूतिखंड ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 297/17 धारा 297, 404 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
  • बता दें की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कल लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करने जायेंगे।
  • लेकिन इससे पहले ये घटना हो गई, इसके चलते लोहिया प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें