डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलयू) में पीएचडी (फुल टाइम) कोर्स और साइबर लॉ के साथ बौद्धिक संपदा अधिकार (पार्ट टाइम डिप्लोमा एक-एक साल का) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पीएचडी कोर्स में छह विषय लॉ, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र तथा अंग्रेजी विषय से आवेदन किया जा सकता है। विवि में कुल 24 सीटों के लिए विधि विषय में 12 सीटें और इतिहास और समाजशास्त्र में तीन-तीन सीटें तथा अन्य सभी में दो-दो सीटों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : कानपुर के युवाओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला!

छात्रों का होगा इंटरव्यू

  • पीएचडी कोर्स में इस कोर्स में छह विषयों में आवेदन किया जा सकता है।
  • इसमें लॉ, इतिहास, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र और अंग्रेजी को शामिल किया है।
  • एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • प्रवेश परीक्षा में चयन होने के बाद छात्रों का साक्षात्कार भी होगा।
  • आवेदन फॉर्म के साथ एक हजार रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रखा गया है
  • जबकि ओबीसी श्रेणी के छात्रों से पांच सौ रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट लिया जाएगा।
  • पीएचडी कोर्स में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31  जुलाई है।
  • डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जाएगा।
  • इन दोनों कोर्सों में यूजी एग्जाम में कम से कम 45  प्रतिशत माक्र्स प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • दोनों डिप्लोमा कोर्स में आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10  अगस्त है।
  • आवेदन फॉर्म के साथ सामान्य तथा अन्य पिछड़ी जाति के लिए 500 रुपए तथा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट जमा करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें : अब ऑनलाइन मार्कशीट देगा ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती विवि!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें