बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो मासूमों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और ट्रैक्टर में तोड़फोड़ की। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस मौजूद थी इसके बावजूद उन्हें काबू में नहीं किया पाया। घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव गांव में व्याप्त हो गया। जिसके बाद गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बिजनौर कोतवाली शहर के काजीपडा इलाके के ईदगाह रोड पर सड़क से ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी। इसी बीच अचानक दो मासूम किसी तरह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।

उग्र अवतार में दिखीं महिलाएं

महिलाओं के उग्र तेवर देखकर हर कोई सहम जा रहा था। गुस्साई महिलाओं ने ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ की। महिलाओं में आक्रोश इस कदर व्याप्त था कि जिसके हाथ में जो भी मिला उसी से ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे लेकिन कोई भी एक्शन लेने से कतराते रहे।

तैनात की गई पीएससी

हादसे के बाद पूरे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके बाद गांव में पीएससी तैनात कर दी। दो मासूमों के मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। दो परिवारों के चिराग एक ही दिन में बुझ गए। परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंः 

सुरक्षित नहीं यूपी पुलिस: लगातार हमलों से पुलिसकर्मियों को जख्म दे रहे अपराधी

शराब माफियाओं को पकड़ने गई टीम पर हमला, दारोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल

मेरठः दिनदहाड़े होटल व्यवसायी की गोलियों से भूनकर हत्या

इटौंजा: हरियाणा से तस्करी के लिए लाई जा रही 250 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

जीआरपी ने एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें