राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बर्लिग्टन चौराहे के पास गुरुवार रात्रि अनियंत्रित सिटी बस के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुये राह चलते कई लोगो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे करीब पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन-फानन उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इस हादसे में दो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। एक की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
इसके बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। लोगो ने वहां तोड़-फोड़ व प्रदर्शन शुरु कर दिया गया। घटना की गंभीरता को लेते हुए मौके पर पांच थानों की फोर्स के साथ पीएसी बटालियन बुलानी पड़ी। देर रात तक हंगामा होता रहा। स्थानीय लोगो ने कहा ग्रे कलर की इर्टिगा कार में सिटी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। एसएसपी दीपक कुमार ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे के आस-पास हुसैनगंज कोतवाली इलाके के बर्लिग्टन चौराहे के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार सिटी बस के चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुऐ ग्रे कलर की इर्टिगा कार नम्बर (यूपी 32 इयू 005) में जोरदार टक्कर मार दी। इस के बाद राह चलते कई लोगो को मौके पर ही रौदते हुये गाड़ी को तेज भगाने लगा। यह देख लोगो ने चालक को रोकन का प्रयास किया लेकिन वह कई और लोगो को रौंदते हुए रफ्तार तेज कर दी।
यह देख लोगो का गुस्सा फुट पड़ा। वहां तोडफोड़ शुरु कर दी और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए 5 थानों की फोर्स के साथ पीएसी बल बुलाना पड़ा। मौके पहुंची पुलिस का कहना है कि 2 लोगो की मृत्यु हुई है।
वहीं गंभीर रुप से घायल सुबौधनी (42) पुत्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी हुसैनगंज, गौरी पाण्डेय (17) पुत्री राजेन्द्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद (39) पुत्र राम नरायण बाग सरेगंज अमीनाबाद को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि राह चलते 7 लोग घायल हुये है और तीन लोगो की मौके पर मौत हो गयी। देर रात तक भारी पुलिस बल मौके पर थी। कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी भी लोगो को शांत करने का प्रसास कर रहे थे। हंगामा इतना बढ़ गया की घटना स्थल पर आलाधिकारियों ने पहुंच कर प्रर्दशन शांत कराने का प्रयास किया लेकिन लोगो का गुस्सा कम नहीं हो रहा था।
उनका कहना था की आरोपी के खिलाफ सख्त काररवाई की जाए। जिम्मेदारों का कहना है कि गोमतीनगर डिपो की 12 नम्बर की महानगर बस ने लोगो को रौंदा है। फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है और आगे की काररवाई करने में लगी है। एसएसपी की माने तो हामिद हुसैन वारसी और शौभित कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मेट्रो की मंगाई क्रेन तब निकले दो लोग

हुसैनगंज चौराहे पर मेट्रो की क्रेन को पुलिस ने बुलाने के लिए सड़क ट्रैक को तोड़ दिया। क्रेन के पहुंचने में 20 मिनट का समय लग रहा थाए उधर भीड़ में आक्रोश बड़ रहा था। क्रेन से पुलिस ने बस को पहले अलग किया और उसके बाद इनोवा में फंसे लोगों को निकाला जा सका।

आक्रोशित भीड़ ने किया प्रदर्शन

मौके पर भीड़ ने जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पैट एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा समेत हजरतगंज सीओ अभय कुमार मिश्रा और छह थाने से की फोर्स पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का बल पूर्वक प्रयोग करना पड़ा हैं।

………………………………………………………………………………..

Web Title : road accident: two dead many injured city bus hits car in lucknow
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें