खबर है कि गोमती बैराज पुल की खुदाई और तोड़ने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. राजधानी के फन मॉल से बैराज की रोड को आनन फानन में महकमें ने तोड़ना शुरू कर दिया है. पूरी सड़क को जेसीबी ने खोद डाला है. कई महत्वपूर्ण केबिल को काट दिया गया है. लेकिन इसका नतीजा ये हुआ है कि आनन-फानन में टेडी-मेढ़ी लापरवाह खोदाई से लिंक रोड भी टूट गई है और उसमें दरारें आ गई हैं.

समतामूलक चौराहे पर मंडराया खतरा:

  • मायावती द्वारा निर्मित समतामुलक चौराहे के स्पॉट पर भी खतरा मंडराने लगा है.
  • समतामुलक चौराहे के स्पॉट के गिरने का भी अंदेशा है.
  • चौराहे की दिवार के कुछ पत्थर गिरने की सूचना मिली है.
  • जबकि पूरे मामले को लेकर प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं.
  • प्रशासन कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें