सावन के आने के बाद से ही प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में इस बारिश से लोगों को जहाँ गर्मी से राहत मिली है वही जलभराव जैसी कई समस्याओं से भी दो चार होना पड़ रहा है. इस दौरान कई स्थानों पर रोड धसने की ख़बरें भी प्राप्त हो रही है. ताज़ा मामला काशी नगरी वाराणसी का है जहाँ बरसात के चलते गोदौलिया पर सड़क धँस गई.हालांकि संजोग रहा कि कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया.

ये भी पढ़ें :अल्पसंख्यक विभाग नहीं लिख पाया देश के प्रधानमंत्री का सही नाम!

हादसे के बगल में ही लगी थी कांवरियों की लाइन

https://youtu.be/fqqSw3M6KsM

  • प्रदेश के साथ-साथ काशी नगरी वाराणसी में में भी जमकर बरसात हो रही है .
  • ऐसे में बरसात के चलते आज गोदौलिया पर अचानक सड़क धँस गई.
  • गौरतलब हो कि इस दौरान सावन में जल चढ़ाने आए कांवरियों की लाइन उसी जगह लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें: कानपुर के बन्दर बने शोले के गब्बर!

  • हालांकि ये संजोग रहा कि कोई भी व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया.
  • दरअसल जहाँ पर ये रोड धंसी वही पर जल चढ़ाने आए कांवरियों की लाइन लगाने की बैरिकेटिंग लगी हुई है.
  • जिसके चलते मौके पर कोई बड़ा हादसा होते होते टल गया.

ये भी पढ़ें: अफवाह: हज यात्री यात्रा पर न ले जाएं दो हजार के नोट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें