कानपुर के चकेरी में सपा विधायक के घर के सामने सड़क धसी. नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे बैरिकेटिंग लगाकर डाइवर्ट किया गया रास्ता.

नहीं रुक रही नगर निगम और जल निगम की लापरवाही:

बरसात के मौसम ने नगर निगम और जलनिगम की पोल खोल कर रख दी है. कानपुर के सोसाइटी और पॉश इलाको में जलभराव के कारण सड़क धंस रही है. लेकिन नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है. नगर निगम लापरवाही करके किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है. सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के घर के सामने का ये नजारा है पहले पाइप लाइन फटी फिर पूरी सड़क में गड्डा हो गया और पूरी सड़क धस गई, जिससे वहां पर रहने वाले लोगो में दहशत भरी हुई है.

कई फुट नीचे धंस गयी रोड:

चकेरी थाना इलाके के जाजमऊ में स्थित गल्ला गोदाम चौराहे पर जलभराव के कारण वीआईपी रोड कई फुट नीचे धंस गयी. जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया. कई फुट नीचे सड़क धंसने से हर कोई नगर निगम और जल निगम को कोस रहा था. किसी ने पुलिस को इसकी सुचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर यातायात को डाइवर्ट करवाया. उसके बाद नगर निगम और जलनिगम के अधिकारियो को सूचना दी गयी. सूचना पर नगर निगम की जोनल अफसर पुष्पा राठौर जल निगम के प्रबंधक समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और मौके का मुयायना किया. उसके बाद बैरिकेटिंग लगवाकर गड्ढे का सड़क का मरम्मत का कार्य शुरू किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें