रक्षाबंधन पर मुफ्त सफर से रोडवेज बसों में उमड़ी भीड़

-भारी भीड़ के कारण सीट के लिए मची मारामारी
-अतिरिक्त बसों के न चलने से बस अड्डे और बसों में उमड़ी भीड़
-बसों में भीड़ व बस अड्डे पर भीड़ की रही मारामारी
-भारी भीड़ और बसों की कमी के कारण यात्रियों को उठानी पड़ी दिक्क़तें

सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर रोड़बेज बसों को महिलाओं के लिए निशुल्क बसों की यात्रा का आदेश दिया था जिसके बाद हरदोई में हजारों महिलाओं ने इसका लाभ लिया।महिलाओं की भारी भीड़ बस अड्डे से लेकर बसों में दिखी जिसके चलते दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा वहीं सीटें न मिलने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने पूरी तैयारियां की हुई थीं। रक्षाबंधन पर परिवहन निगम ने बहनों के लिए मुफ्त सफर की व्यवस्था की थी, जिसका जिले की बहनों ने खूब लाभ उठाया और अपने भाइयों के पास पहुंच उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान रोड़बेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ रही।रक्षाबंधन पर हरदोई शहर की सड़कों पर यात्रियों की भारी आवाजाही रही जिससे बसों में बैठने को लेकर मारामारी रही। काफी इंतजार के बाद लोगों को बस मिली तो सीट नही मिली।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें