विधानसभा चुनाव में रोडवेज बसअड्डे से 65 बसें अधिग्रहीत कर ली गई हैं। आधे से अधिक बसों के अधिग्रहण के चलते बस की किल्लत उत्पन्न हो गई है।

  • लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद आदि मार्गों पर बसों का टोटा है।
  • ऐसे में गैर जनपद से आने वाली बसों का ही सहारा है।
  • इसके चलते यात्री बसअड्डे पर भटकते दिखे।
  • बसों के पहुंचते ही उसमें सवार होने के लिए धक्का-मुक्की की स्थिति रही।
  • यह हालत चुनाव तक बरकरार रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बस अड्डे पर बसों की किल्लत से जूझ रहे यात्री

[ultimate_gallery id=”55097″]

  • शहर में स्थित रोडवेज बस अड्डा मौजूदा समय बसों की भारी कमी से जूझ रहा है।
  • जिला मुख्यालय से परिवहन निगम की कागजों पर 105 बसें संचालित हो रही हैं।
  • लेकिन देखरेख के अभाव में 24 बसें जर्जर अवस्था में पंहुच चुकीं हैं।
  • यह बसें रोडवेज के वर्कशाप पर खड़ी धूल फांक रहीं हैं।
  • जबकि चुनाव आयोग द्वारा 65 बसों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहीत कर लिया है।
  • ऐसे में अब मौजूदा समय जर्जर बसों समेत महज 40 बसें ही परिवहन निगम के पास बहराइच रोडवेज बसअड्डे पर हैं।
  • जबकि करीब 130 बसें गैर जनपदों से प्रतिदिन जिला मुख्यालय आतीं थीं।
  • लेकिन दूसरे बसअड्डे की बसें भी चुनाव ड्यूटी में लगी हैं।

बैठने को लेकर धक्का-मुक्की

  • ऐसे में गैर जनपदों से आने वाली बसों की संख्या भी आधी से कम रह गई है।
  • जबकि प्रतिदिन बहराइच से लखनऊ, फैजाबाद, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, दिल्ली,
  • कानपुर व आसपास के जिलों के लिए 1700 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं।
  • अचानक बसों की कमी के चलते यह यात्री संसाधन के अभाव में भटकने को मजबूर हैं।
  • हालात यह हैं कि गैर जनपद से आने वाली बसों के पहुंचते ही उनमें सवार होने के लिए धक्का-मुक्की शुरू होती है।
  • ऐसे में जैसे-तैसे लोग गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।
  • यात्री गंतव्य तक पंहुचने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर घंटो खड़े रहना पड़ रहा है।
  • बसों की कमी से निजी वाहन स्वामियों की चांदी है।
  • मजबूरी में यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • इस सम्बन्ध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेश कुमार पाल ने बताया कि आयोग के निर्देश पर चुनाव कार्य में जिले से 65 बसों को भेजा गया है।
  • लेकिन इसके बावजूद मुख्यालयों पर बसों की कमी नहीं है।
  • उन्होंने बताया कि रोडवेज से संचालित सभी बसें पूर्णतया दुरुस्त है।
  • बसों को विभिन्न मार्गो पर संचालित किया जा रहा है, बाहर से बसें निरंतर आ रही हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें