रोडवेज कर्मचारियों ने ट्रेफिक पुलिस कर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप, रोड पर लगाया जाम

मथुरा-

सोमवार को दोपहर मथुरा के बस स्टैंड पर उस समय रोड के दोनों तरफ जाम लग गया जब रोडवेज बस ड्राइवरों ने अचानक अपनी रोडवेज की बसों से आम रास्ता बंद कर दिया.प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उस समय तूल पकड़ गया जब मौके पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी राजकुमार एवं राजेश ने एक प्राइवेट बस को रोडवेज बसों के आगे खड़ा कर सवारी भरवाने लगे जिसका रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोडवेज कर्मचारी एसआई विजय कुमार के साथ मारपीट कर दी जिसका विरोध करते हुए सभी रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी अपनी बसें रोड के आम बीच रास्ते पर खड़ी कर दी देखते देखते दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया.

जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जैसे-तैसे ड्राइवर कंडक्टरों को समझाया और मामले को शांत कर रोड से गाड़ियां हटवाई. मामले को शांत कराने के लिए दोनों तरफ से सुलहनामा का दौर शुरू हो गया जिसके चलते हुए गुस्साए स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजकुमार एवं राजेश ने मेरे साथ मारपीट की है जबरदस्ती रोडवेज बस के आगे प्राइवेट बस को खड़ा कर सवारियां भरा रहे थे जिसका विरोध किया तो उल्टे मारपीट कर दी जो कि बर्दाश्त नहीं की जाएगी यही नहीं गुस्साए सभी ड्राइवर कंडक्टर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें