Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

झांसी: 2 अक्टूबर को लूट ली कार, पुलिस ने अभी तक नहीं लिखी FIR

robbers looted car on 2 October police has not written FIR

robbers looted car on 2 October police has not written FIR

झांसी के बबीना में पुलिस और जनता का चोली दामन का साथ होता है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश की पुलिस को जनता से सामंजस्य बनाने के लिए सरकार द्वारा कहा गया लेकिन जब दबंग ही जनता का शिकार करने लगे तो जनता अपनी गुहार किससे लगाए.

ये है पूरा मामला:

मामला बीती 2 अक्टूबर का है जब संजीव सोनी अपनी टाटा सफारी कार नंबर UP 16 AP 4120 से पृथ्वीपुर नयाखेड़ा से अपना कार्य समाप्त कर अपने घर बबीना के लिए आ रहे थे.

तभी रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे सुरेंद्र उर्फ बबलू ठाकुर, विजय ने हाथ देकर कार को रोक जैसे ही कार रुकी दबंगो ने पिस्टल लगाकर नीचे उतरने को कहा. जैसे ही संजीव कार से नीचे उतरे उनके गले से दबंगो ने सोने की चैन तोड़ ली और कार स्टार्ट करके भाग गए.

दबंगों ने कहा, एक लाख रुपये के बदले कार ले जाना:

दबंगों ने जाते जाते पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी और कहा कि अगर पुलिस के पास गए तो बच्चों को मार देंगे.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एक लाख रुपए दे जाना और अपनी कार ले जाना. जैसे तैसे संजीव बदहाल हालत में घर पहुँचे और स्थानीय बबीना थाने में लिखित तहरीर भी दी.

लेकिन पुलिस ने आज तक दबंगो के खिलाफ मुकदमा नही लिखा। सूत्रों की माने तो इन लोगो का पुराना आपराधिक इतिहास भी है।

Related posts

सपा के इस पूर्व मंत्री के कॉम्प्लेक्स पर चला ‘बुलडोजर’!

Praveen Singh
7 years ago

विधानसभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

Sudhir Kumar
6 years ago

Lucknow : किसानो की समस्या को सुलझाना हमारी प्राथमिकता है: CM योगी

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version