Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोसाईगंज में सर्राफ के घर बंधक बनाकर डकैती, लाखों की लूट

Robbery in Shubh Shagun Jewellers Khurdahi Bazar Gosaiganj

Robbery in Shubh Shagun Jewellers Khurdahi Bazar Gosaiganj

उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ में इस समय बदमाश पुलिस के नाक में दम करके कई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। शहर में अपराध की बाढ़ सी आ गई है, इस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र का है। यहां बेखौफ आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश असलहों से लैस बदमाशों ने एक सर्राफ के घर धावा बोलकर डकैती की सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद बुजुर्ग माँ-बाप लोगों को असलहे की नोक पर लेकर बंधक बना लिया और घर में घंटों लूटपाट की। जब परिवार वालों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने शोर मचाया तो पड़ोसी दौड़े और बंधक बने दंपत्ति को खोला। इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते ने भी घटना स्थल की पड़ताल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर इस दुस्साहसिक घटना को अपनी फजीहत से बचने के लिए चोरी बताया है। सूत्रों का कहना है पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर मीडिया के सामने चोरी होना बताकर बयान देने को कहा है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गोसाईगंज ने कहा किबदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी। वहीं आदर्श व्यापार मंडल ने पुलिस को खुलासा करने का 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर पुलिस इस समय के भीतर खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर माल नहीं बरामद करती है तो संगठन के लोग प्रदर्शन करेंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सेंध लगाकर घर में घुसे थे नकाबपोश बदमाश[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुर्दही बाजार की है। यहां रहने वाले दया खंडेलवाल क्षेत्र के बड़े व्यापारियों में शामिल हैं। उनकी शुभ सगुन ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान है। दुकान के पीछे ही उनका घर है। उन्होंने बताया कि उनकी बुजुर्ग माँ विमला देवी खंडेलवाल और पिता बसंतलाल खंडेलवाल बुधवार की रात खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे 3:00 से 4:00 बजे के बीच 7 से 8 नकाबपोश बदमाश हाथ में सरिया, पेंचकस और असलहे लेकर उनके कमरे में सेंध लगाकर घुस आए और दंपती को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनसे तिजोरी और दुकान की चाबी मांगी। दंपती ने पहले तो विरोध किया लेकिन जब बदमाशों ने उन्हें मार डालने की धमकी दी तो बुजुर्ग दंपत्ति ने उन्हें चाबियां सौंप दीं। इसके बाद डकैतों ने तिजोरी में रखे 2 लाख रुपये नगद और करीब 6 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद जब सुबह करीब 4:30 बजे की नमाज हुई तो दंपत्ति ने शोर मचाया। इसके बाद पड़ोसी दौड़े और उन्हें बंधनमुक्त किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच कर पीड़ितों से पूछताछ की है। पुलिस ने जल्द खुलासे का दावा किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]72 घण्टों में पुलिस ने खुलासा नहीं किया तो सड़कों पर उतरेंगे व्यापारी[/penci_blockquote]
घटना स्थल पर पहुंचे आदर्श व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि लखनऊ में व्यापारियों के साथ आये दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं। बदमाशों से व्यापारी बहुत परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कहा कि घटना से शहर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने एसएसपी कलानिधि नैथानी से कहा कि पुलिस अगर 72 घंटो में घटना का खुलासा करके माल बरामद नहीं करती है तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस इलाके में गस्त नहीं करती है इसके चलते आये दिन चोरी, लूट, डकैती और छेड़छाड़ सहित कई तरीके के अपराध हो रहे हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हरदोई में बोले अमिताभ ठाकुर,बलिया से लड़ेंगे चुनाव–लूलू मॉल में नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर दिया बयान

Desk
2 years ago

टिकट बंटवारे को लेकर वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध!

Mohammad Zahid
7 years ago

बर्खास्त युवा नेताओं की समाजवादी पार्टी में होगी ‘घर वापसी’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version