Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर 60 हजार रुपये लूटे

राजधानी लखनऊ में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आलमबाग में कपड़ा कारोबारी के हत्यारों का पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि नाका क्षेत्र में शनिवार रात नकाबपोश तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर व्यवसायी को गोली मारकर 60 हजार रुपये लूट लिए। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर निवासी ललित सादवानी का आइसक्रीम रा मैटेरियल का थोक का काम है। रानीगंज चौराहे के पास उनका प्रोविजन स्टोर है। शनिवार रात करीब पौने नौ बजे वह नौकर सौरभ के साथ दुकान पर थे। आरोप है कि इस बीच बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और रुपयों की मांग की। विरोध पर तीनों ने उन्हें गोली मार दी और गल्ले में रखे 60 हजार रुपये लूट ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायल व्यवसायी को लोगों की मदद से ट्रामा लेकर पहुंची। जहां, उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

सूचना पर एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ कैसरबाग अमित राय मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। व्यवसायी का कुछ लोगों से प्रापर्टी का विवाद भी चल रहा था। उसको लेकर भी पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसी कैमरे खराब थे। कुछ दूर आगे रूटों पर लगे कैमरों की पड़ताल की जा रही है। व्यवसायी या उसके परिवारीजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

शिवपाल ने किया सेक्युलर मोर्चा के मंडल प्रभारियों के नाम का ऐलान

Shashank
6 years ago

जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर गांव में तेज रफ्तार ट्रक एक मकान में घुसा, घाटमपुर मार्ग की घटना हादसे में पिता-पुत्र की दबकर मौत कड़ी मशक्कत के बाद मलवे से निकाले गए शव, परिवार में चार सदस्य दो सुबह के वक्त घर के बाहर थे, पुलिस मौके पर. 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अब बदलेगी सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर की वर्दी, पैंट का रंग अलग और शर्ट का रंग होगा अलग, बैच और सितारे की जगह इम्ब्रायडरी कढ़ाई होगी, साइड कैप, पी-कैप की जगह होगी बेसबॉल कैप।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version