Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

Banda: Robbery at Former DGP Sukhan Singh Uncle House

Banda: Robbery at Former DGP Sukhan Singh Uncle House

उत्तर प्रदेश में अपराध नियंत्रण में फेल पुलिस डकैतों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। डकैत आये दिन रुक-रुक कर कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों पड़ी कई डकैतियों के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि यूपी के बाँदा जिला में असलाहधारी बदमाशों ने पुलिस की गस्त और चौकसी की पोल खोलते हुए फिर से बीती रात पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के चाचा के घर धावा बोलकर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने यहाँ पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बदमाशों ने घर में एक बुजुर्ग महिला को पीटकर जख्मी कर दिया। करीब आधा घंटा घर खंगालने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस चैन की नींद सोती रही। सुबह जैसे ही पूर्व डीजीपी के परिवार में डकैती की सूचना मिली वैसे ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता के अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम की मदद से डकैतों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस का रटा रटाया दावा है कि बहुत जल्द ही इस केस का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक, जौहरपुर के मजरा चारकूरा में डीजीपी के खानदानी शिक्षक गजेंद्र सिंह परिवार के साथ पक्के मकान में रहते हैं। वह पूर्व डीजीपी के रिश्ते में चचेरे चाचा हैं। सोमवार को तड़के करीब दो बजे पूरा परिवार घर में अलग-अलग कमरों व आंगन में सो रहा था। इसी बीच घर के पिछवाड़े की छत से बदमाश घर में दाखिल हुए और मुख्य दरवाजे में लगा ताला तोड़ दिया। गजेंद्र अपनी पत्नी पिंकी और बच्चों के साथ कमरों में सो रहे थे। उस कमरे की बाहर से कुंडी बंद कर दी। चचेरा भाई सिद्धार्थ अपनी पत्नी रतनमाला व बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था।

बदमाशों ने उसके दरवाजे की कुंडी भी बाहर से बंद कर दी। गजेंद्र की मां शिवकली व चाची मीरा देवी आंगन में सो रही थीं। आंगन और बरामदों में लगे जल रहे बल्ब निकाल दिए। बदमाशों ने कमरे का ताला तोड़कर वहां रखी अलमारी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर अपने कब्जे में ले लिए। दूसरे कमरे की कुंडी तोड़कर वहां रखी अटैची में दो लाख रुपये नगद और कुछ जेवर निकाल लिए। इसी बीच आंगन में सो रही मीरा देवी की नींद खुल गई। उसने बाहर अंडर वियर व बनियान पहने खड़े बदमाश को देखा।

मीरा उसकी तरफ बढ़ी तो बदमाश ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गई। उसकी नाक और मुहं पर चोटे आईं। इसी बीच गजेंद्र की मां शिवकली जाग गई और शोर मचाया। गजेंद्र की आंख खुल गई। लेकिन कुंडी बंद होने से बाहर नहीं निकल पाया। बाहर बदमाशों को देखा और अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। बदमाश भाग गए। शिवकली ने गजेंद्र और सिद्धार्थ के कमरों की कुंडियां खोलीं। वह बाहर आ गए। प्रधान प्रतिनिधि शालू सिंह अपने छोटे भाई शीलू सिंह के साथ आ गए और शोर मचाया। प्रधान प्रतिनिधि ने यूपी-100 को कॉल की। यह पुलिस चार बजे सुबह पहुंची। कुछ देर बाद तिंदवारी इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव और बेंदाघाट चौकी प्रभारी योगेंद्र पटेल फोर्स के साथ पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल के नमूने लिए।

गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास खाली अटैची, झोला व बक्सा आदि पड़े मिले। घायल मीरा देवी को तिंदवारी पीएचसी लाकर इलाज कराया गया। गृहस्वामी गजेंद्र सिंह ने तिंदवारी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यह चोरी की घटना है। बदमाश दो लाख नगद और जेवरात ले गए हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक रास्ता रोकने पर बदमाशों ने मीरा देवी पर डंडे से हमला किया। इसके तहत धारा 457 व 382 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज की गई। फिलहाल इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस बदमाशों को ढूंढने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी का एलान

ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार वन टंगिया बच्चों के लिए खोलेगी आश्रम पद्धति विद्यालय

ये भी पढ़ें- लखनऊ: दिव्यांगजन के लिए हेल्पलाइन 18001200651 जारी

ये भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप कांड: सीबीआई ने दाखिल की प्रगति रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी को लेकर लामार्ट्स के खिलाफ प्रदर्शन किया

ये भी पढ़ें- किसान से मेढ़बंदी के लिए कानूनगो ले रहा रिश्वत, वसूली का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें- हरदोई: गोल्डी मसाले के गोदाम में आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान

ये भी पढ़ें- काकोरी पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- सरकार अपराधियों के साथ, हवालात में आम आदमी- रिहाई मंच

Related posts

लखनऊ : अम्बेडकर विश्वविद्यालय से निकाली गई लोकतंत्र बचाओ समाजवादी सामाजिक न्याय पद यात्रा।

UP ORG DESK
6 years ago

सुल्तानपुर-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सुल्तानपुर पहुंची

kumar Rahul
7 years ago

सिद्धार्थ नाथ सिंह मरीजों से मिलने हॉस्पिटल जायेंगे

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version