Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदमाशों ने घर में घुसकर की लाखों की लूट, पुलिस ने बताया चोरी

Robbery in PGI Robbers Looted Cash And Jwelery Police Said Theft

Robbery in PGI Robbers Looted Cash And Jwelery Police Said Theft

उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ में इस समय बदमाश पुलिस के नाक में दम करके कई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। शहर में अपराध की बाढ़ सी आ गई है, इस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला पीजीआई थाना क्षेत्र का है। यहां बेखौफ आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश असलहों से लैस बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर एवं ठेकदार के घर धावा बोलकर डकैती की सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने परिवार में बुजुर्ग महिला और किरायेदारों को असलहे की नोक पर लेकर बंधक बना लिया और घर में घंटों लूटपाट की। लेकिन कुछ ही दूर स्थित पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी चैन की नींद सोते रहे उन्हें इस दुस्साहसिक घटना की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर इस दुस्साहसिक घटना को अपनी फजीहत से बचने के लिए चोरी बताया है। सूत्रों का कहना है पुलिस ने पीड़ित पर दबाव बनाकर मीडिया के सामने चोरी होना बताकर बयान देने को कहा है।फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ पीजीआई ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी की नसीहतों के बाद भी नहीं सुधर रही पीजीआई पुलिस[/penci_blockquote]
एसएसपी कलानिधि नैथानी की लाख नसीहतों के बाद भी पीजीआई पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चोरी की घटना से परेशान पीजीआई इलाके के लोगों का आज सुबह सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब उन्‍हें तेलीबाग चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रियल स्‍टेट कारोबारी के घर से करीब 25 लाख रुपए के गहने व कैश चोरी होने की जानकारी मिली। नाराज लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तेलीबाग चौकी के बाहर ही चक्‍काजाम कर प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों का समझा-बुझाकर जाम समाप्‍त कराने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान एसपी नार्थ ने कहा कि घटना की फिंगर प्रिन्‍ट व डॉग स्‍कॉवाएड की टीम के अलावा क्राइम ब्रांच भी जांच कर रही है। पुलिस के हाथ चोरों का सीसीटीवी फुटेज लगा है, जल्‍द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा जांच कराकर लापरवाह पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चादर की रस्सी बनाकर छत के रास्ते दाखिल हुए बदमाश [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना पीजीआई के तेलीबाग की है। यहां 592/247 रथीन्द्रनगर में पवन सिंह पुत्र नौबत सिंह का तेलीबाग चौके से कुछ ही दूरी पर स्थित यतिंद्र नगर में मकान है। नौबत सिंह रियल स्‍टेट कारोबारी हैं। इस घर में के निचले हिस्‍से में उनके भाई का परिवार रहता है, जबकि मकान के प्रथम तल पर वो पत्‍नी बच्‍चों के साथ रहते थे। कुछ समय से वो पत्‍नी बच्‍चों के साथ अंसल सिटी में रहे रहे हैं, हालांकि शनिवार व रविवार को यतिंद्रनगर में भी परिवार के साथ आकर रहते थे। बीती रात करीब 2:00 से 3:00 के मध्य आधा दर्जन से अधिक बदमाश घर के भीतर चादर की रस्सी बनाकर छत के रास्ते दाखिल हुए। बदमाशों ने महिला और किरायदारों को बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में रखी नगदी और जेवरात (25 लाख कीमत) लूट लिए और धमकी देते हुए फरार हो गए। चोरों ने पूरे कमरे को आराम से खंगाला और गहने, नकदी व अन्‍य कीमती सामान समेटकर भाग निकले। पीड़ितों ने जब इसकी पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक फजीहत के डर से पुलिस इसे चोरी बता रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मेन रोड पर चक्‍का जाम कर प्रदर्शन [/penci_blockquote]
आज सुबह कमरे का ताला टूटा व सामान बिखरा देख लोगों ने इसकी जानकारी नौबत सिंह के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मकान मालकिन मनीषा सिंह ने बताया कि चोर घर से करीब 15 लाख के गहने व दस लाख से ज्‍यादा के नकदी व अन्‍य कीमती सामान अपने साथ ले गएं हैं। दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही मोहल्‍ले के लोग ने आक्रोशित होकर तेलीबाग पुलिस चौकी के बाहर मेन रोड पर चक्‍का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज लोगों का कहना था कि आए दिन मोहल्‍ले में चोरियां हो रही हैं, लेकिन पास में ही तेलीबाग चौकी होने के बाद भी पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। दो दिन पहले भी चार घरों में चोरी हुई थी, चोरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस ने उनकी तलाश नहीं की, जिसकी वजह से पुलिस की तरफ से बेखौफ हुए चोरों ने एक बार फिर बीती रात मोहल्‍ले में रियल स्‍टेट कारोबारी के अलावा दो अन्‍य घरों को अपना निशाना बनाया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चौकी इंचार्ज बंद रखते हैं फोन [/penci_blockquote]
लोगों का ये भी कहना था कि तेलीबाग चौकी इंचार्ज अधिकतर समय अपना मोबाइल फोन भी बंद रखते हैं। इलाकाई चौकी इंचार्ज का मोबाइल फोन भी अकसर बंद रहता है। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। चोरी के बाद चक्‍काजाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ विक्रांत वीर और सीओ कैंट तनु उपाध्‍याय ने लोगों को समझाकर जाम समाप्‍त कराया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]अभी हाल ही में पड़ी थी डकैती[/penci_blockquote]
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पीजीआई इलाके में लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। स्थानीय लोगों ने लखनऊ-रायबरेली सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार चोरी लूट डकैती की घटनाएं इलाके में बढ़ी हैं। घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तफ्तीश की। एसएसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में पीजीआई इलाके में पति-पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती डाली थी। इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

नगर निगम के इस तालाब पर एलडीए करा रहा अवैध निर्माण!

Vasundhra
7 years ago

मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर योगी के मंत्रियों की अलग है राय

Shivani Awasthi
6 years ago

बरेली- केंद्रीय विद्यालय में छात्र का सिर फोड़ा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version