वेस्टर्न यूनियन संचालक से हुई लाखों रुपये की लूट,पुलिस का खास ही निकला लुटेरा

पुलिस का खास ही निकला लुटेरा
  • वेस्टर्न यूनियन संचालक से हुई साढ़े सात लाख रुपये की लूट के खुलासे के नजदीक पहुंची पुलिस |
  • जौनपुर- दस जनवरी की सुबह वेस्टर्न यूनियन संचालक से हुई साढ़े सात लाख रुपये की लूट के घटना के बेहद करीब पहुंचती नजर आ रही है कोतवाली पुलिस।
सूत्रों की मानें तो पुलिस को सहयोग करने वाला ही लूट का मुख्य आरोपी है
  • जिसके फरार होने पर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सिर खपा रही है।
  • सूत्रों की मानें तो बीते गुरुवार को हुई लूट की घटना के बाद पुलिस की टीमों के अलावा मुखबिरों को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया।
  • जिसमें एक अपराधी से भी पुलिस ने मदद लेना शुरु कर दिया।
  • सप्ताहभर तक पुलिस उक्त अपराधी के बताने पर क्षेत्र के अपराधियों को हिरासत में लेती रही।
  • लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही रहा।
  • थक हार कर जब पुलिस की सर्विलांस टीम ने उक्त अपराधी का नंबर सर्विलांस पर लगाया और उसके भांजे का नाम प्रकाश में आया तो खुद को फंसता देख वह फरार हो गया।
मदद करने वाला ही लुटेरा निकलने पर पुलिस सकते में आ गयी
  • सूत्रों की मानें तो घटना के दो दिन पूर्व कौड़ियां चौराहे पर एक बीडीसी की दुकान पर लूट का पूरा प्लान तैयार किया गया।
  • जिसमें पुलिस का सहयोग कर रहे लुट के मास्टरमाइंड ने घटनास्थल से सटे गांव निवासी अपने भांजे को रेकी करने की जिम्मेदारी दी।
घटना को अंजाम देने में छह बदमाशों की भूमिका रही
  • जिसमें एक बदमाश बैंक से ही वेस्टर्न यूनियन संचालक के साथ लगा रहा।
  • तीन बदमाश लूट में शामिल रहे। जबकि दूसरी बाइक पर दो बदमाश साथियों को कवर करने का काम करते रहे।
  • फिलहाल घटना में शामिल तीन बदमाश पुलिस की गिरफ्त में हैं।
  • मामले में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
  • पुलिस बदमाशों के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें