उत्तर प्रदेश की पुलिस कितनी हिम्मत रखती है इसकी बानगी मेरठ जिले में देखने को मिली। यहां हथियार बंद बदमाशों ने पुलिस चौकी के पास एक रिटायर्ड इंजीनियर की कोठी पर धावा बोलकर परिवारवालों को असलहों की बट से पीटकर लहूलुहान करके लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लूट ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस चौकी पर ड्यूटी में लगे सिपाहियों ने डर के मारे चौकी में ताला जड़ दिया और भाग गए। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं।

यह है पूरा घटनाक्रम

robbery at retired engineers house

  • जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित पीवीएस मॉल के सामने मेन रोड पर सिचाई विभाग से सेवानिवृत चीफ इंजीनियर कपिल कांतकी कोठी है।
  • उनका बेटा विदेश में रहता है, कोठी के पास में ही पुलिस चौकी है।
  • बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात आधा दर्जन हथियारों से लैस बदमाश कोठी पर आ धमके।
  • हथियारबंद बदमाशों ने चीफ इंजीनियर को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
  • बदमाश लाखों रुपये का डाका डालकर फरार हो गए।
  • इसकी सूचना पीड़ित ने किसी तरह पुलिस को दी।
  • जानकारी मिलते ही पीवीएस पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चौकी में ताला लगाकर भाग गए।
  • वारदात के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
  • दहशत में आये पीड़ित परिवार का कहना है कि अब मेरठ में नहीं रहेंगें।
  • परिवार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर शिकायत करने की बात कही है।
  • वहीं जानकारी पाकर बीजेपी के वरिष्ट नेता विनीत अग्रवाल शारदा पीड़ित के घर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें