उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी में अंदरूनी बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है, हाल ही में कई बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ा है।

रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने की बगावत:

  • सूबे की बहुजन समाज पार्टी के दो बड़े चेहरे रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने पार्टी छोड़ दी है।
  • सूत्रों के अनुसार हाल ही के मायावती-दयाशंकर सिंह विवाद से नाराज होकर दोनों नेताओं ने पार्टी छोड़ी है।
  • वहीँ पार्टी छोड़ने वाले नेता रोमी साहनी ने भी बसपा सुप्रीमो पर उनका टिकट काटकर एक व्यापारी को दे दिया है, जिसने 4 करोड़ रुपये बहनजी को दिए हैं।
  • इस आरोप के बदले में बसपा पार्टी के नेता बृजेश पाठक ने कहा है कि, दोनों ही नेताओं को लिखित माफ़ी मांगने पर ही पार्टी में वापस लिया गया था।
  • वापसी में टिकट देने की कोई भी बात नहीं कही गयी थी, और अब टिकट न मिलने से दोनों बौखला गए हैं।
  • दोनों विधायकों को सुधरने का मौका दिया गया था।

पहले भी लग चुके हैं आरोप:

  • बसपा में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है।
  • बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर एक बार पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप लगे हैं।
  • बसपा नेता रोमी साहनी और बृजेश वर्मा ने पार्टी छोड़ दी है।
  • बसपा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है, इससे पहले बसपा वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके.चौधरी भी पार्टी छोड़ चुके हैं।
  • उन्होंने भी बसपा सुप्रीमो पर यही आरोप लगाये थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें