प्रदेश भर के तमाम कॉलेजों से हर साल बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं बी. फार्मा, एमबीए, बीबीए, एम. फार्मा, डी फार्मा, पी.जी.डी.एम जैसी डिग्रियां लेकर निकलते हैं. लेकिन यहाँ से निकलने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या होती है सही रोज़गार पाने की. ऐसे छात्र-छात्राओं को सुनहरा अवसर देते हुए राजधानी लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में शनिवार 15 अप्रैल से दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.

मेले में किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्रा हो सकते हैं शामिल-

  • हर साल प्रदेश के तमाम कॉलेजों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डिग्री प्राप्त कर के निकलते हैं.
  • लेकिन इन्हें रोज़गार पाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है.
  • लेकिन इसके बाद भी इनमे से काफी लोगों को सही रोज़गार नही मिल पाता है.
  • ऐसे छात्र-छात्राओं रोज़गार मुहैया करने के लिए कल से लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
  • ये रोजगार मेला 15 से 16 अप्रैल तक बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज में लगाया जाएगा.
  • रोजगार मेला मे 40 कम्पनियाँ शामिल होंगी.
  • कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह और रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने इस मेले से सम्बंधित पूरी जाकारी दी.
  • उन्हों ने बताया की इस मेले में पूरे भारत से 35 से अधिक कम्पनियां आ रही है.
  • जिसमें खासतौर से महिन्द्रा कोटेक, ग्लोबस, रेडचीफ, एल.आई.सी., एच.डी.एफ.सी, वैद्यनाथ, एल्बर्ट डेविट, लाॅ प्रिस्टाइन , राइस फार्मा लैब आदि शामिल हैं.
  • इस मेले में सबसे ख़ास बात ये हैं कि इसमें किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं.
  • किसी भी कालेज के बी. फार्मा, एमबीए, बीबीए, एम. फार्मा,डी फार्मा, पी.जी.डी.एम. एवं अन्य विषयों के छात्र एवं छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.

रोजगार मेले की जानकारी के लिए टोल-फ्री नम्बर-

  •  इस रोजगार मेले की जानकारी के लिए इन टोल-फ्री नम्बरों संपर्क किया जा सकता है.
  • 180030034242
  • 7754001316
  • 9005092460
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें