Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: आरपीएफ व सीआईबी ने टिकट दलाल को दबोचा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जंघई आरपीएफ टीम ने सीआईबी लखनऊ द्वारा संयुक्त छापेमारी में एक टिकट दलाल को मड़ियाहूं से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 6 टिकट आईडी एटीएम व पेन ड्राइव बरामद किया गया. जिसके बाद उसका चालान कर दिया गया. 

जौनपुर जिले में रेलवे पुलिस बल और लखनऊ के सीआईबी दल ने आज एक टिकेट दलाल की गिरफ्तारी की है. आरपीएफ और सीआईबी ने संयुक्त छापेमारी में टिकेट दलाल न केवल पकड़ा बल्कि उसके पास से 6 टिकेट आईडी एटीएम और पेन ड्राइव भी बरामद किया.

6 टिकेट आईडी एटीएम और पेन ड्राइव भी बरामद:

आरपीएफ जंघई एसआई एके सिंह, एएसआई जय राम मीणा, कांस्टेबल आशुतोष सिंह, प्रमोद सरोज, सविंदर सिंह और सीआईबी लखनऊ एसआई जावेद खान ने मड़ियाहूं पहुंच कर छेदीलाल टूर एवं ट्रेवल्स कैफे पर छापा मारा.

जहां से उन्होंने महेश चौरसिया नाम के आदमी को गिरफ्तार किया जो अवैध टिकटों की दलाली में लिप्त पाया गया.

उसके पास से पर्सनल आईडी से निकाले गए 6 टिकट बरामद किये गये, जिससे महानगरों में यात्रा करना था.

इसके लिए वह ग्राहकों से दुगुना रेट वसूलता था. उसके पास से पर्सनल आईडी एटीएम कार्ड व पेन ड्राइव बरामद किया गया.

टिकेट दलाल का किया चालान:

महेश चौरसिया का रेलवे की धारा 143 के तहत चालान किया गया. आरपीएफ की इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कंप मचा हुआ है ।

वही आरपीएफ इंस्पेक्टर जंघई रोहतास कुमार का कहना है कि इस तरह के दलाली मे लिप्त लोगो को नही बख्शा जायेगा. कई और टिकट दलाल शीघ्र आरपीएफ की गिरफ्त में होंगे.

Related posts

मथुरा: पीड़ित का दर्द देख नेक दिल इंस्पेक्टर ने दिखाई दरियादिली

Short News
6 years ago

राज्य चुनाव आयोग की चल रही बैठक समाप्त

Desk
2 years ago

आप नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाये आरोप!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version