• उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने एक ऐसा सराहनीय काम किये हैं, जो उनपर उठने वाली उँगलियों को जवाब देता है. 
  • जिले के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी एके यादव के निर्देश पर उप निरीक्षक अमित यादव अपनी हमराही राज कुमारी गुर्जर के साथ प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे.
  • तभी अचानक उनकी नजर प्लेटफार्म नं. 01 के वेटिंग हाल के सामने डरे- सहमी हालत में रोते हुए एक बालक पर पड़ी
  • जिसके पास जाकर पूछने पर उसने अपना नाम पता बताया.
  • किशोर का नाम अर्जुन है, उम्र 14 साल. पिता रमेश चंद्र और निवासी दरियावपूर्वा थाना रैपूरा जिला चित्रकूट.
  • किशोर ने बताया कि माता पिता की दांट के कारण वो घर छोड़ कर भाग आया है. 
  • बालक नाबालिग था, इस कारण मामले की गंभीरता को दोनों पुलिसकर्मियों ने भांप लिया.
  • जिसके बाद उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर ने इसकी सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम राखी यादव को दी.
  • राखी यादव ने मौके पर पहुँचकर सही सलामत हालत में सुपुर्दगी-नामा  भरकर बच्चे को अपने साथ ले आई।
  • वहीं आरपीएफ और चाइल्ड लाइन के सदस्य मिलकर बालक के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश में है. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें