Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैश वैन पर फायरिंग कर बदमाशों ने की लाखों रूपये की लूट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में शाम ढलते ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शराब के ठेकों से बिक्री का कलेक्शन करके आने वाली कैश वैन को अपना निशाना बनाया बदमाशों ने कैशवैन पर जमकर फायरिंग की, बदमाश करीब 10 से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

कैश वैन के चालक, गन मैन और कैशियर ने जैसे तैसे जान बचाई। वरदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रात को अचानक हुई इस घटना के दौरान जब फायरिंग हुई तो दहशत के मारे लोग इधर उधर भागने लगे। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

बदमाशों की फायरिंग से दहशत का माहौल

मेरठ के थाना सिविल लाइन की मोहनपुरी में पोंटी चड्डा कंपनी की शराब की दुकान है। रात करीब नौ बजे जब कंपनी की कैशवैन कैश लेने के लिए रुकी और कैश लेकर जाने लगी तो वहां पहले से खड़े बदमाशों ने कैश वैन पर जकर फायरिंग शुरू कर दी। कैश वैन का शीशा भी तोड़ डाला, बदमाश कैश का बैग लेकर फरार हो गए। जिसमे करीब कंपनी का 10 से 15 लाख रुपये थे।

कंपनी के कैशियर और गन मैन का कहना था कि बदमाशों ने जमकर फायरिंग की और उसने जैसे तैसे जान बचाई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात की पूरी जानकारी ली इसके बाद वहां से कुछ लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि आस पास के सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

Related posts

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज से शुरु होगी सुनवाई, सुनवाई से पहले अखाड़ों से जुड़े साधू संतों ने की पूजा अर्चना, संगम स्थित लेटे हनुमान मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना, नतीजा अपने पक्ष में आने को लेकर की कामना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बिजली विभाग की लापरवाही से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

kumar Rahul
7 years ago

गंगा दशहरा पर लगा श्रद्धालुओं का ताँता

Short News
6 years ago
Exit mobile version