Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बेखौफ अपराधी : 6 घंटे 3 जिला 4 घटनाओं में 17.35 लाख की लूट

उत्तर प्रदेश में सोमवार का दिन अपराधियों के नाम रहा। यूपी के लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने गैस एजेंसी के कैशियर की हत्या कर 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। अमेठी में बाइक सवार लुटेरों ने दो घंटे में दो लूट की घटनाओं को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर 4.29 लाख रुपये लूट लिए, जबकि एक बाइक सवार से बदमाशों ने 20 हजार रुपये और एक सोने की चेन लूट ली। कन्नौज में बदमाशों ने एआरटीओ के बाबू को गोली मारकर 2.81 लाख की लूट लिए और फरार हो गए। लूट की चार घटनाओं ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। बता दें कि आगामी दिनों में त्यौहारों को देखते हुए जहां डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं अपराधी भी त्यौहारी सीजन में सक्रिय हो गए हैं। लूट की इन घटनाओं से जनता में दहशत का माहौल है लोगों का कहना है कि अपनी सुरक्षा स्वयं करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

➡लूट की घटना नंबर एक- जानकारी के मुताबिक, अमेठी के पिंडारा ठाकुर गांव थाना मुसाफिरखाना निवासी आशीष मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा आज सुबह करीब 8:30 बजे अपने गाँव से मोटरसाइकिल द्वारा दुर्गन भवानी दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान मोटर सवार दो बदमाशों ने बगिया बहोरखा पावर से थोड़ा पहले ही उसे घेर लिया और तमंचा सटाकर उससे लगभग 20 हजार रुपये और सोने की चैन लेकर चम्पत हो गये। घटना के बाद पीड़ित मुसाफिरखाना कोतवाली पहुंचा और आपबीती बतायी वही मुसाफिरखाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।

➡लूट की घटना नंबर दो- दूसरी वारदात अमेठी जिले के गौरीगंज थाना अंतर्गत लोदी बाबा पुल के पास की है। यहाँ सुबह करीब 10:45 बजे बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व मंत्री भाजपा नेता जंगबहादुर सिंह के पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गोली मारकर 4.29 लाख रुपया लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए जबकि सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद कई थानों की पुलिस को तैनात कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

➡लूट की घटना नंबर तीन- लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के पिकअप भवन के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर उर्दू एकेडमी रोड पर एचपी गैस के बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह सुबह करीब 10:30 बजे 10 लाख रुपये बैग में भरकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफारी सूट पहने एक बाइक पर सवार दो बदमाश आये। बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था जबकि पीछे बैठा शख्स मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने खड़े होकर कैशियर को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई। लोग इधर उधर भागे और शोर मचाया तब तक बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैशियर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

➡लूट की घटना नंबर चार- कन्नौज जिला की सदर कोतवाली इलाके में ट्रैफिक पुलिस बूथ से मजह कुछ कदमो की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एआरटीओ विभाग के बाबू अनुराग पांडेय को गोली मारकर 2 लाख 81 हजार रुपयों भरा बैग लूट लिया। बताया जा रहा घायल बाबू भारतीय स्टेट बैंक में रुपये जमा करने आया था तभी बैंक के सामने बदमाशो ने उसको घेर लिया और गोली मारकर बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन फायर कर हथियार लहराते फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुँच गए। पुलिस के अधिकारियों ने बैंक को अंदर से बन्द कराकर उसमे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए। दिनदहाड़े गोली व लूटकांड से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इससे पहले भी रुपये जमा/निकालते समय कई लोगों की जा चुकी हैं जानें[/penci_blockquote]
➡30 जुलाई 2018 को लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में राजभवन के ठीक पास बाइक सवार बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर बैंक की कैशवैन के गार्ड की हत्या कर दी और लाखों रुपये लूट लिये। इस फायरिंग में कस्टोडियन और ड्राइवर भी घायल हो गये। फायरिंग से हड़कंप मच गया और राहगीर दहशत में आ गए। इसी एक राहगीर हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश से जूझ गया, जिससे उसकी पिस्टल वहीं गिर पड़ी। कई घंटे तक लूटी गई रकम 20 लाख रुपये बताई जाती रही पर बाद में एसएसपी ने दावा किया कि लूटे गये बैग में 6 लाख 44 हजार रुपये थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया।
➡11 अक्टूबर 2018 को हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के विधान भवन के सामने बाइक सवार बदमाशों ने पति के साथ ऑटो से चारबाग जा रही महिला का बैग लूट लिया। बैग में 14500 रुपये, एटीएम, आधार कार्ड, दवाइयां और कुछ अन्य जरूरी कागजात थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फर्राटा भरते हुए एनेक्सी की ओर भाग निकले। घटना के समय भाजपा मुख्यालय के बाहर, विधान भवन के बाहर और जवाहर भवन चौराहे पर पुलिसकर्मी खड़े हुए थे। यहां भी एनेक्सी तक जगह-जगह पुलिस कर्मी खड़े रहते हैं। लेकिन पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई। बदमाशों की धरपकड़ को घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
➡27 फरवरी 2015 को हसनगंज क्षेत्र के बाबूगंज चरही स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के एटीएम बूथ में रुपये जमा करते समय महानगर स्थित साइंटिफिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट सर्विससेज प्राइवेट लिमिटेड के कस्टोडियन अनिल सिंह, गार्ड अरुण सिंह व अवनीश शुक्ला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के बाद लुटेरे 50 लाख लूट कर भाग निकले।
➡17 जनवरी 2015 को महाराणा प्रताप चौराहे के पास दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में रुपये भरने के दौरान कैशवैन से एक करोड़ 35 लाख लुटेरों ने उड़ाये।
➡22 जून 2015 को सरोजनीनगर के शहीद पथ पर बैंक में रुपये जमा करने जा रहे चालक कृपाशंकर व राजाराम को गोली मारकर बदमाशों ने की लूटपाट की।
➡21 फरवरी 2013 को आलमबाग में मुथूट फाइनेंस कंपनी में दिनदहाड़े बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 6 करोड़ की डकैती डाली।
➡21 दिसंबर 2011 को अलीगंज के बड़ा चांदगंज स्थित साउथ इंडियन बैंक की शाखा में धावा बोलकर डकैतों ने बैंक के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड गोविन्द कृष्ण की चाकू से वारकर मार डाला।
➡21 नवंबर 2015 को चिनहट के सतरिख रोड पर शेख सराय गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लूटपाट का विरोध करने पर गेट पर तैनात गार्ड श्रवण कुमार की
➡2 अगस्त 2011 को गाजीपुर क्षेत्र के एचएएल परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट।
➡23 अक्टूबर 2002 को लुटेरों ने अलीगंज में सीएमएस के पास स्थित बैंक से 82 हजार की लूट।
➡24 नवंबर 2002 को इसी साल 15 जुलाई को गोमतीनगर स्थित इलाहाबाद बैंक से भी नौ लाख की लूट हुई।
➡4 जून 2003 को लुटेरों ने आईआईएम रोड स्थित यूनियन बैंक में लूटपाट की।
➡13 जनवरी 2004 को कृष्णानगर स्थित यूनियन बैंक से लुटेरों ने पांच लाख और आशियाना में एक बैंक कैशियर से नौ लाख लूट लिए थे।
➡28 मई 2004 को सरोजनीनगर स्थित यूनियन बैंक से पौने चार लाख की लूट हुई।
➡28 मई 2007 को मड़ियांव थाना क्षेत्र में ग्रामीण बैंक में लूटपाट हुई।
➡10 अप्रैल 2008 को विकासनगर सेक्टर चार स्थित राजस्थान बैंक से आठ लाख रुपये की लूट हुई।
➡29 मई 2009 को मड़ियांव के सहकारी बैंक में डकैती, लाखों की लूट हुई।
➡22 जून 2009 को मेंहदीगंज में बैंक के सामने दो कर्मियों से पांच लाख की लूट हुई।
➡13 अगस्त 2007 को अलीगंज में श्रीनाथ ज्वैलर्स में डाका डालने के बाद डकैतों ने दो की हत्या कर दी थी।
➡24 अगस्त 1999 में महानगर के पंजाब नेशनल से डकैतों ने 42 लाख की लूट हुई थी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime news” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

स्वच्छता पखवाड़े में जाँची गयी खाने की गुणवत्ता

Vasundhra
7 years ago

वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन

kumar Rahul
7 years ago

यमुना नदी कालपी के पुराने पुल पर बड़ा हादसा, 10 टायरा ट्रक ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाउंड्री की रेलिंग तोड़कर ट्रक यमुना नदी के रेत में गिरा, ट्रक के चालक तथा परिचालक की घटनास्थल पर हुई मौत भोगनीपुर पुलिस ने शवो को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, ट्रैक्टर सवार 2 लोग हुए घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, कालपी तथा भोगनीपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस ने ट्रैक्टर को साइड में खड़ा कराया, दुर्घटना ग्रस्त ट्रक गिट्टी लादे था, देर रात की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version