फर्जी चेक से एक जालसाज ने केजीएमयू के कंटीजेंसी खाते से ढाई करोड़ रुपये निकाल लिए। एक हफ्ते पहले केजीएमयू में स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से रकम निकाली गई। वित्त अधिकारी मोहम्मद जमा की ओर से चौक कोतवाली में जालसाज अमित कुमार पाठक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। वित्त अधिकारी मोहम्मद जमा का कहना है कि बिना बैंककर्मियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा होना संभव नहीं है। केजीएमयू के कंटीजेंसी खाते से इतनी बड़ी रकम उड़ गई और अधिकारियों को एक हफ्ते बाद इसकी जानकारी हुई। तीन अक्टूबर को फर्जी चेक के माध्यम से रकम निकाल ली गई। स्टेटमेंट बैंक का आया तो अधिकारियों के कान खड़े हुए और देखा गया कि एक बाहरी व्यक्ति ने चेक के माध्यम से ढाई करोड़ रुपये निकाल लिए।

केजीएमयू कैंपस मे स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में केजीएमयू का कंटीजेंसी खाता संख्या 50153469849 है। जिसका आहरण वर्तमान में रजिस्ट्रार व वित्त अधिकारी के हस्ताक्षर से किया जा रहा है। बीती तीन अक्टूबर को इस खाते से कूटरचित चेक संख्या 327565 से इंडसइन्ड बैंक की जानकीपुरम शाखा के खाताधारक व जालसाज अमित कुमार पाठक द्वारा 25000000 रुपये निकाल लिए गए। केजीएमयू वित्त कार्यालय को बैंक द्वारा जो चेक बुक जारी की गई है उसके चेक से यह चेक पूरी तरह भिन्न और कूटरचित है। वित्त अधिकारी मोहम्मद जमा का कहना है कि बिना बैंक अधिकारी की मिलीभगत से यह काम नहीं किया जा सकता। चेक संख्या 327565 वित्त अधिकारी कार्यालय से किसी को जारी ही नहीं की गई। उन्होंने बताया कि अमित कुमार पाठक कोई बाहरी व्यक्ति है। वित्त अधिकारी की ओर से चौक कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। कंटीजेंसी खाते में मेंटीनेंस, दवा, बिजली बिल आदि का भुगतान किया जाता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें