आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आगरा के बाद अपने पांच दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं। राजधानी लखनऊ के निराला नगर में सरस्वती कुंज में रहकर भागवत संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। भागवत अलग-अलग दिनों में अवध, कानपुर और काशी प्रांत के स्वयंसेवकों से अलग-अलग दिन पर मुलाकात करेंगे।

  • बताया जा रहा है कि भागवत संघ कार्यों की समीक्षा के लिए आयें हैं, लेकिन उनके इस दौरे को सियासी नजरिये से भी देखा जा रहा है।
  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि भागवत यूपी चुनावों पर भी मंथन कर सकते हैं।
  • इस दौरान संघ प्रमुख आगामी विधानसभा चुनाव की स्थितियों पर भी चर्चा करेंगे।
  • राजनीतिक गलियारों में संघ प्रमुख के इस दौरे को सीधे तौर पर यूपी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
  • भागवत यूपी में जगह-जगह पर जा कर यूपी विधान सभा चुनाव का फीडबैक ले रहें हैं।
  • लखनऊ आन से पहले संघ प्रमुख चार दिनों तक आगरा में थें।
  • इससे पहले पिछले महीने मोहन भागवत ने कानपुर में डेरा डाला था।
  • आगरा में मोहन भागवत दलित ऐजेंडे को धार देते नजर आयें।
  • भागवत ने दलित परिवार के साथ में भोजन किया था।
  • जिसें दलितों को संघ से जोड़ने  के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
  • यहां संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को मोदी सरकार की आलोचना ना करने की हिदायत भी दी।
  • माना जा रहा है अब पांच दिनों के लखनऊ के प्रवास में संघ प्रमुख विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जमीनी हालात की समीक्षा कर सकते हैं।

सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय आगरा दौरे पर..

सीएम उम्मीदवारी पर टटोलेंगे कार्यकर्ताओं का मनः

  • इस बैठक के बहाने संघ प्रमुख भाजपा के सीएम उम्मीदवार को लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोल सकते हैं।
  • बता दें, बीजेपी ने दावा किया था कि वह जुलाई में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी।
  • लेकिन खींचतान के हालात यह हैं, कि वह अभी तक अपने उम्मीदवार नहीं तय कर पायी है।
  • पार्टी में इस बात को लेकर घमासान मचा हुआ है, कि यूपी चुनाव में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार कौन होगा।
  • योगी आदित्यनाथ से लेकर वरुण गांधी, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह तक कई नाम चर्चा में आयें।
  • लेकिन पार्टी में इस बात को लेकर संशय बरकरार है कि वह किसके चेहरे पर दांव खेले।
  • ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत के लखनऊ दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, इस दौरे पर सीएम उम्मीदवार के नाम पर मंथन की उम्मीद है।

कानपुरः संघ प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय पाठशाला हुई समाप्त

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें