शुक्रवार 1 सितम्बर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS coordination meeting) की तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो गई है. ये बैठक कृष्ण नगरी मथुरा के वृन्दावन में आयोजित की गई है. इस बैठक में आरएसएस के दिग्गजों के अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं के जुटने की संभावना भी है. वि‌हिप के फायरब्रांड नेता प्रवीन तोगड़िया बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे, जबकि संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहले ही पहुँच चुके हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के कई नेता होंगे शामिल:

  • समन्वय बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.
  • संगठन मंत्री रामलाल,ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा केशवधाम पहुंच चुके हैं.
  • बैठक में हर सत्र की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे.
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
  • डेढ़ घंटे के हर सत्र के बाद 15 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा.
  • संगठन के 180 से अधिक पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.
  • इस बैठक में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
  • इस बैठक की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं.
  • बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के जुटने की संभावना है.
  • तीन दिनों तक ये बैठक चलेगी.
  • कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर इस दौरान चर्चा होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें