Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संघ चला रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार- डॉ० रमेश दीक्षित

cm yogi adityanath RSS running Yogi Government

cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और प्रदेश सरकार की समन्वय बैठक पर घोर आपत्ति दर्ज करायी है। राकापा इस गुप्त बैठक को जनता द्वारा चुने गए जनादेश का अपमान बताया।

देश को विभाजित करने वाला संगठन है आरएसएस

राकापा प्रदेश अध्यक्ष डॉ० रमेश दीक्षित ने कल देर रात हुयी इस बैठक पर घोर आपत्ति दर्ज करते हुए इससे उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि संघ नेताओ के आगे पूरी सरकार नतमस्तक है। डॉ० दीक्षित ने आगे कहा कि प्रदेश की चुनी हुयी सरकार को परदे के पीछे से संघ रिमोट द्वारा नियंत्रित करता है। यही वजह है प्रदेश में योगी सरकार के सत्तारुण होते ही दलित पिछड़ों और अकलियत के हकों और उत्पीड़न के मामलो में तेजी आई है। उन्होंने आरएसएस को देश विभाजित करने वाली विचारधारा वाला एक गुप्त संगठन है।

महात्मा गांधी की संघ ने की थी निहत्थे हत्या

उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संघ एक अलग विचारधारा वाला संगठन है जिसने निहत्थे महात्मा गांधी की हत्या की थी। उन्होंने संघ को एक ऐसा संगठन बताया जिसका सामाजिक न्याय सहित भारतीय लोकतंत्र और संविधान में कोई आस्था नहीं है, बल्कि वह सोच के स्तर पर मनुस्मृति से ज्यादा प्रभावित लगता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो गई, बेरोजगारी अपने चरम पर है और योगी सरकार संघ से उधार लिए गए जुमलो से जनता को भरमा रही है और प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का काम कर रही है। राकपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उक्त बैठक का मुख्यमंत्री आवास में होने को भी बेहद आपत्तिजनक बताया।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी परिसर में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव के लिए शासन की तरफ से लाखों रुपये स्वीकृत किए जाने की घोर आलोचना की है। राकापा ने योगी सरकार के इस कदम की कड़ी मुखालफत करते हुए इसे एक “बेशर्म सरकार” सरकार का एक बेहद गैरजिम्मेदाराना और अमानवीय कृत्य बताया।

Related posts

कुख्यात बदमाश राहुल काठा को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, अपर जिला सत्र न्यायधीश ने हत्या और अपहरण के मामले में सुनाई सजा, 13 हजार का लगाया जुर्माना, अपने गांव के युवक की अपहरण के बाद हत्या के मामले में जेल में बंद है राहुल काठा, 2013 में कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव में स्क्रैप व्यापारी चाँद का अपहरण करने के बाद की थी हत्या.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

युवती ने चाय में नशा दे कर बलात्कार करने का आरोप लगाया

kumar Rahul
7 years ago

जमीन पर जबरिया कब्जा से पूरा परिवार परेशान है- मिल रही हैं जान की धमकी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version