लखनऊ स्थित आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 04 साल में राष्ट्रपति के साथ लगे सुरक्षाकर्मियों के सैलरी पर 155.4 करोड़ का खर्च आया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 में रु० 38.17 करोड़, 2015-16 में रु० 41.77 करोड़, 2016-17 में रु० 48.35 करोड़ तथा 2017-18 में अब तक रु० 27.11 करोड़ शामिल है। (President’s security)

दिवाली पर किसी अधिकारी ने नहीं ली शहीद के परिवार की सुध

  • इन 04 वर्षों में राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मियों के मूवमेंट हेतु लगी गाड़ियों के रखरखाव में रु० 64.9 लाख का व्यय आया है।

पुलिस ने गरीबों को घर-घर बांटी मिठाई, मोमबत्ती-पटाखे

  • इसमें 2014-15 में रु० 15.5 लाख, 2015-16 में रु० 20 लाख, 2016-17 में रु० 21.8 लाख तथा 2017-18 में अब तक रु० 7.5 लाख शामिल है।
  • इसमें इन गाड़ियों के ईंधन पर हुआ खर्च शामिल नहीं है क्योंकि वह सरकारी पेट्रोल पम्प से प्राप्त होता है।

अयोध्या में 133 करोड़ 30 लाख 55 हजार के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास

  • डीसीपी, राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली ने जीवन तथा शारीरिक सुरक्षा को खतरा होने के आधार पर राष्ट्रपति के साथ लगे सुरक्षाकर्मियों की कुल संख्या तथा उन सुरक्षाकर्मियों के मूवमेंट हेतु लगाए गए गाड़ियों की संख्या देने से मना कर दिया। (President’s security)

मुस्लिम महिलाओं ने श्री राम की आरती का किया पाठ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें