राज भवन, उत्तर प्रदेश के जन सूचना अधिकारी संजय दीक्षित द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार राज भवन के शासकीय भवन में कुल 24 कमरे हैं। इनमे 10 अतिथि कक्ष तथा 14 कार्यालय कक्ष हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य भवन एनेक्सी में प्रथम तल पर एक सचिव आवास है। साथ ही राज्यपाल तथा उनके परिवार के निजी प्रयोग के लिए 4 कमरे हैं।

इन कमरों तथा सभागार में कुल 106 एसी लगे हैं। पूर्व में नूतन द्वारा मांगी गयी एक अन्य सूचना में बताया गया था कि राज भवन में कुल 86 कर्मी काम करते हैं।इनमे एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव तथा एक विधि परामर्शी हैं। साथ ही 04 विशेष कार्याधिकारी, 04 निजी सचिव तथा अन्य सचिवालयीय सहायक हैं। इनके अलावा 1 शेफ, 1 स्टीवर्ड, 6 चालाक, 3 वरिष्ठ अनुसेवक तथा 19 अनुसेवक हैं. इनके साथ 16 बेयरर, 5 सहायक बेयरर, 3 मेट, 2 कुक, 1 टेलर, 1 रजक तथा 5 सफाई कर्मी हैं। प्रमुख तथा विशेष सचिव के वेतन शासन से मिलते हैं जबकि अन्य कर्मियों का मासिक वेतन रु० 39,70,530 है।

Raj Bhavan has 28 rooms, 106 ACs, 86 personnel

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें-” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें