लखनऊ की सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा ने एक आरटीआई आवेदन पर सूचना आयोग के जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय द्वारा दिये गये जबाब का फन्दा बनाकर सूबे में आरटीआई यानि सूचना के अधिकार के महकमें राज्य सूचना आयोग के सबसे बड़े अफसर मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) जावेद उस्मानी को कानूनी शिकंजे में जकड़ने के लिए मामले को अदालत तक पहुंचा दिया है।
समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने न्यायलय पहुंचाया मामला
- उर्वशी के अधिवक्ता त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि आज उन्होंने समाजसेविका उर्वशी शर्मा का CRPC की धारा 156 (3) का मुकद्दमा लखनऊ के सी.जे.एम. के न्यायालय में पेश किया।
- जिसे स्वीकार करते हुए CJM संध्या श्रीवास्तव ने लखनऊ के थाना विभूतिखंड से आख्या तलब की है और मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को नियत की है।
- त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्वशी द्वारा पेश परिवाद में जावेद उस्मानी को भारतीय दंड संहिता ( IPC ) की धारा 336, 337, 338, शासकीय गुप्त बात अधिनियम की धारा 3 के साथ-साथ सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम की धारा 66 का अभियुक्त बनाया गया है।
- बकौल त्रिभुवन यह मामला बीते जुलाई माह में आरटीआई भवन के उद्घाटन के लिए लखनऊ आने वाले भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा से सम्बंधित गोपनीय सूचना सार्वजनिक कर उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को खतरे में डालने से सम्बंधित है।
- त्रिभुवन ने बताया कि उनकी मुवक्किला उर्वशी ने बीते 7 जनवरी को लखनऊ के थाना विभूतिखंड के थानाध्यक्ष को एक तहरीर देकर जावेद उस्मानी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने का अनुरोध किया था और थाना विभूतिखंड के थानाध्यक्ष द्वारा FIR दर्ज न करने पर बीते 16 जनवरी को लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई थी।
- त्रिभुवन जब लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी भी पूर्व मुख्य सचिव रहे रसूखदार उस्मानी के खिलाफ कार्यवाही करने से कन्नी काटती रहीं तो समाजसेविका उर्वशी ने जावेद उस्मानी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के लिए अब न्यायालय की शरण ली है।
सोशल मीडिया पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा सार्वजानिक करने का मामला
- समाजसेविका उर्वशी ने बातचीत में बताया कि यूपी के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की सुरक्षा से सम्बंधित वे गोपनीय सूचनायें अप्रैल माह में ही सोशल मीडिया फेसबुक पर सार्वजनिक कर दीं थीं जिन्हें उपराष्ट्रपति के सुरक्षा कारणों और गोपनीयता के दृष्टिगत सार्वजनिक नहीं किया जा सकता था।
- जब उर्वशी ने जावेद उस्मानी द्वारा फेसबुक पर सार्वजनिक की गई सूचना लेने के लिए सूचना राज्य सूचना आयोग में आरटीआई दायर की तो आयोग के जन सूचना अधिकारी तेजस्कर पाण्डेय ने पत्र संख्या 3121/रा.सू.आ./2016 दिनांक 27 दिसम्बर 16 द्वारा उर्वशी को बताया कि आरटीआई एक्ट की धारा 8 और 11 के अंतर्गत यह सूचना सार्वजनिक नहीं की जा सकती है।
- त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्वशी की तरफ से पेश किये गये आज के मुकद्दमे में जावेद उस्मानी की फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट और आयोग के जनसूचना अधिकारी के पत्र को उस्मानी द्वारा करीत अपराध के साक्ष्य के तौर पर न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है।
- गौरतलब है कि उस्मानी के इस आपराधिक कृत्य के सम्बन्ध में उर्वशी शर्मा द्वारा उपराष्ट्रपति से की गई शिकायत का संज्ञान लेकर उपराष्ट्रपति ने भी अपने सचिवालय के मार्फत दिनांक 09 जनवरी को सूबे के मुख्य सचिव को पत्र भिजवाकर अपना क्रोध प्रकट किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#( IPC ) की धारा 336
#(IPC) sections 336
#337
#338
#advocate Tribhuvan Kumar
#CIC
#CJM evening Srivastava
#FIR against Jawed Usmani
#fir register against jawed usmani
#IPC
#Jawed Usmani case
#socialite
#State Information Commission
#station Vibhutikhand
#Urvashi Sharma
#urvashi sharma javed usmani
#अधिवक्ता त्रिभुवन कुमार
#जावेद उस्मानी के खिलाफ एफआईआर
#जावेद उस्मानी पर केस
#थाना विभूतिखंड
#भारतीय दंड संहिता
#मुख्य सूचना आयुक्त
#राज्य सूचना आयोग
#समाजसेविका उर्वशी शर्मा
#सीजेएम संध्या श्रीवास्तव
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.