यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में पिछले मंगलवार की रात महिला की जलकर हुई मौत के बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि विवाहिता को जिंदा जला दिया गया था। परिजन शव को थाने ले आए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने स्थिति संभाली और कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा काट रहे लोगों को शांत कराया।

परिजनों ने दहेज़ हत्या का लगाया आरोप

  • पुलिस के मुताबिक, मामला थाना क्षेत्र के गांव नगला बलुआ का है।
  • यहां 25 वर्षीय रेखा पत्नी आदेश मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे संदिग्ध अवस्था में आग से जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
  • परिजन उसे फीरोजाबाद ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
  • बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे मायके पक्ष के लोग एंबुलेंस से शव को लेकर थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
  • थाने के अंदर शव देख पुलिस के होश उड़ गए।
  • परिजनों से शव ले जाने को कहा, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। करीब एक घंटे तक परिजन थाने में जमे रहे।
  • रात करीब 11 बजे पुलिस ने मुन्नालाल की तहरीर पर पति आदेश, जेठ सुनील, जेठानी ¨पकी व सास हेमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
  • जसराना के गांव बिलासपुर निवासी मुन्नालाल ने अपनी पुत्री रेखा की शादी आदेश से की थी।
  • शादी में दान दहेज दिया, लेकिन ससुरालीजन संतुष्ट नही थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें