प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक आधी रात से नोट बंद करने के ऐलान को सुन कर लोग जैसे रातों रात एटीएम की तरफ भागे थे वैसा  ही कुछ हाल आज देश के कुछ हिस्सों में दोबारा देखने को मिला । लेकिन आप को ये सुन कर हैरानी होगी कि इस बार लोग नोट के लिए एटीएम की तरफ नही बल्कि नमक के लिए दुकानों की तरफ दौड़ते नज़र आये । दरअसल हुए ये कि लोगों ने देश में  नमक कि कमी  की अफवाह फैला दी। जिस कारण लोगों में कोहराम मच गया और नमक कि काला बाजारी शुरू हो गई। लोग नमक खरीदने के लिए रातों रात दौड़ पड़े ।पहले से ही स्टाक में नमक जमा किये लोगों ने नमक कि कमी बताते हुए प्रदेश में 400 रूपये प्रति किलो के हिसाब से नमक बेंचना शुरू कर दिया । यूपी की राजधानी लखनऊ के उदय गंज इलाके में  रात करीब 10  बजे लोगों ने नमक्के लिए मारा मारी मचा दी।

अफवाहों के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस , लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की

  • नोटों के बाद प्रदेश में नमक की मारा मरी शुरू हुई
  • यूपी में अफवाहों के बाद 400 रुपये किलो तक बिका नमक
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ , शाहजहांपुर, हरदोई और मुरादाबाद इलाके में सबसे ज्यादा अफवाह फैली
  • लखनऊ के उदय गंज सहित कई इलाकों में नमक के लिए मारा मारी
  • राजधानी लखनऊ में नमक को लेकर फैली अफवाह के बाद जिला प्रशासन ने टीमें गठित कर छापामारी शुरू की
  • पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत दी कि निर्धारित मूल्य पर ही सामान बेंचें
  • DM और IG जोन लखनऊ ने जमांखोरों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सकत कार्यवाई करने के निर्देश दिए
  • साथ ही थानों में नमक महंगा बेंचने वालों पर कारवाई के करने के निर्देश दिए
  • पुलिस ने अफवाहों से दूर रहने कि अपील कि है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें