Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांवड़िया की चलती बाइक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Running Bike of Kanvariya takes fire, Rider jumps from vehicle

Running Bike of Kanvariya takes fire, Rider jumps from vehicle

 देश की सबसे लंबी धार्मिक यात्रा अब डाक कांवड़ की भारी भीड़ के साथ विराम की ओर है कल यानी 9 अगस्त को महाशिवरात्रि पर सभी शिव भक्त विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक कर धर्म लाभ उठाएंगे. हरिद्वार से शुरू हो कर विभिन्न स्थानों पर बने शिवालयों की ओर जा रही डाककांवड़ की की भारी धूम मची है इसी बीच जनपद मुजफ्फरनगर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब गंगाजल लेकर सड़क पर दौड़ती डाक कावड़ की एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई बाइक सवार कावड़ियों ने किसी तरह बाइक से कूदकर जान बचाई और जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए बाइक में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और बाइक को थाने ले गए

क्या है पूरा मामला:

दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरपुर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के हृदय कहे जाने वाले शिव चौक से कुछ ही दूरी का है जहां हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवरियों की एक मोटरसाइकिल जैसे ही शिव चौक से थोड़ा आगे दाल मंडी के निकट पहुंची तो बाइक में अचानक आग लग गई जिसके बाद घबराए बाइक सवार कांवरियों ने किसी तरह बाइक से  कूदकर अपनी जान बचाई और जल्दी गाड़ी को वहीं छोड़ कर  अपना गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस:

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाई और मोटरसाइकिल को थाने ले गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर दो कांवरिया सवार थे और चलती गाड़ी में अचानक आग लगने के कारण कावड़िया बाइक से कूदकर आगे की ओर दौड़े.

पुलिस तहकीकात में जुटी:

बाइक का नंबर HR 21 बी 9364 बाइक पर सवार कावड़िया कौन थे अभी इसका भी पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है इस मामले में गनीमत ये रही कि घटना घटना शिव चौक के आगे की है अगर उससे कुछ ही दूरी पहले घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

लखनऊ: छापेमारी के बीच कुछ स्वाधार गृह मुस्तैद तो कुछ अब भी घोर निद्रा में

बुलंदशहर: शराबी सिपाही के पिटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Related posts

राज्यपाल राम नाईक 19 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएँगे, सुबह करीब 10:50″ बजे वैदिक शिक्षा परिषद बड़ागांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, दोपहर 12 :05 बजे तेलवारी ग्राम में विशम्भर श्रीवास्तव के आवास के लिए प्रस्थान करेंगे, राज्यपाल 12:40 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:10 बजे राजकीय विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

UP: सावन के पहले सोमवार पर 2:00 बजे से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे मंदिर

Desk Reporter
5 years ago

बिजली चोरो ने की चेकिंग करने गए बिजलीकर्मी की जमकर पिटाई। अपट्रान बिजली घर में अरशद नाम का बिजली कर्मी है तैनात। बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए उपभोक्ता के परिवार ने जमकर की पिटाई। मामला लखनऊ के बाजार खला को कोतवाली का। सभी बिजली कर्मी पहुंचे बाजारखाला कोतवाली दर्ज कराइ एफआईआर.

Desk
7 years ago
Exit mobile version