[nextpage title=”SK गर्ग ” ]

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार 23 जुलाई को CREDAI की ओर से कार्यक्रम (CREDAI program) का आयोजन किया गया था. जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम के लिए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे थे. लेकिन सीएम के साथ जिस शख्स ने मंच साझा किया था वो सीबीआई का मुजरिम है.

अपराधी के साथ मंच किया साझा:

[/nextpage]

[nextpage title=”SK गर्ग ” ]

सीबीआई के मुजरिम के साथ मंच पर सीएम योगी:

  • सीएम योगी CREDAI के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
  • लेकिन उनके साथ मंच एक मुजरिम मौजूद था.
  • एल्डिको के एसके गर्ग सीबीआई के मुजरिम हैं.
  • सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में एस के गर्ग को पकड़ा था.
  • एसके गर्ग को सीबीआई ने जेल भेजा था.
  • एसके गर्ग अब क्रेडाई यूपी के चेयरमैन बन गए हैं.
  • आज क्रेडाई के कार्यक्रम में गर्ग की कुर्सी मंच पर लगी थी.
  • गर्ग पिछली सरकार में मंत्री का दर्जा भी पाए थे.
  • इन्होने गैरकानूनी धंधा बचाने को अब नई सरकार को पकड़ा है.

SK GARG

सीएम योगी ने योजनाओं को पूरा करने की अपील की:

  • सीएम योगी CREDAI के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
  • उन्होंने कहा कि CREDAI से अपील योजनाओं को अधूरा न छोड़ें.
  • शहरी क्षेत्र में 22 फीसदी आबादी रहती है जो आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
  • सरकाए को आए हुए चार महीने हुए हैं.
  • इस छोटे कार्यकाल में जो अनुभव हुआ उसमे बिल्डर्स और बायर्स की समस्या सामने आई है.
  • विश्वस्नीयता की कसौटी पर खरा उतरना CREDAI के लिए बड़ी चुनौती.
  • सरकार चाहती है अधिक से अधिक आवास बने.
  • सबके लिए आवास, 2020 से पहले लक्ष्य हासिल करने की योजना है.
  • PM आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार और शौचालय योजना के लिए 12 हज़ार रुपए दे रहे हैं.

RIA एक्ट को यूपी में लागू

  • उन्होंने कहा कि केंद्र के RIA एक्ट को यूपी में लागू कर दिया गया है.
  • ज़्यादातर योजनाए नौकरशाही के अकर्मणयता से फेल होती हैं.
  • उन्होंने कहा कि बिजनिस का आधार विश्वास है.
  • हमने अपने लक्ष्य बहुत अच्छे ढंग से निर्धारित किये हैं.
  • शहरी क्षेत्र के लिए आवासीय योजनाओं के लिए 3000 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें