राजधानी में स्थित सचिवालय के बापू भवन में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से पूरी इमारत में धुंआ भर गया है। वहीं आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

बापू भवन में आग से मच हंड़कंप

  • बापू भवन में मंगलबार दोपहर करीब 4.15 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।
  • इस बापू भवन के दूसरे तल पर आग लगी है,
  • जिसमें दूसरे तल पर स्थित कई कमरे आग की चपेट में आ गए है।
  • इस बिल्डिंग में काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद है।

  • हालांकि कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
  • वहीं आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुंआ भर गया है।
  • दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है, आग बुझाने का प्रयास जारी है।

बिल्डिंग में मौजूद फाइलें जली

  • बापू भवन के दूसरे तल पर आग लगी, जो तेजी और जगह भी फैल रही है।
  • पूरी बिल्डिंग में चारो तरफ धुंआ भर चुका है।
  • वहीं जानकारी के मुताबिक आग के कारण दूसरे तल पर रखी कई अहम फाइलें खाक हो गई हैं।

अधिकारी-कर्माचारी बाहर निकलें

  • बिल्डिंग में आग लगते ही चारो तरफ धुंआ भर गया।
  • इसके बाद किसी तरह बिल्डिंग में मौजूद सभी कर्मचारी और अधिकारी नीचे की तरफ भागे।
  • इसके बाद बिल्डिंग से बाहर निकलकर सब जान बचने की राहत लेते दिखें।़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें