Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री और डीजीपी के यहां भी नहीं मिला न्याय, दुखियारी माँ ने मांगी इच्छा मृत्यु

Chief Minister DGP Did Not Get Justice Sad Mother Sought Euthanasia

Chief Minister DGP Did Not Get Justice Sad Mother Sought Euthanasia

‘मेरा बेटा वापस नहीं ला सकते हो तो मुझे मौत दे दो…।’ यह गुहार है उस मां की जिसका बेटा पिछले ढाई महीने से लापता है। अगवा बेटे की बरामदगी के लिए व डीजीपी तक से गुहार लगा चुकी है। अब दुखियारी माने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर 26 जनवरी को परिवार सहित इच्छा मृत्यु मांगी है। पीड़िता का कहना है कि थाने में एक सिपाही ने उनके घर आकर 10000 रुपये सामने रखे। सिपाही ने कहा कि तुम्हारे बेटे की मजदूरी है। सुलह कर लो। इंकार करने पर भड़क गया और रकम छोड़कर चला गया। इस संबंध में सीओ मोहनलालगंज राज कुमार शुक्ला ने कहा कि किशोर की गुमशुदगी दर्ज है निगोहाँ थाना प्रभारी स्वयं मामले की जाँच कर रहे है और किशोर के बरामदी के प्रयास में लगे हुये हैं। जिन लोगों पर महिला ने बेटे को अगवा करने के आरोप लगाये है जाँच में वो आरोप निराधार निकले हैं।

जानकारी के मुताबिक, निगोहा के गांव शेरपुर लवल की रहने वाली रामप्यारी का आरोप है कि दबंगों ने उसके 14 वर्षीय बेटे सौरभ को जबरन अपने ढाबे पर रखा। मारपीट कर बंधक बनाकर 5 माह तक अपने होटल में काम कराया। जानकारी होने पर बेटे को दबंगों के चंगुल से छुड़ाकर 15 अक्टूबर 2018 को घर ले आई। अगले दिन दबंगों ने घर आकर सौरव को जबरन कार में बैठा लिया और अगवा कर ले गए। रामप्यारी ने थाने में शिकायत की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके चलता कर दिया।

इसके बाद रामप्यारी ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, व अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई। उसका कहना है कि मंगलवार को सीडीओ ने सीओ को मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही व किशोर की बरामदगी के निर्देश दिए। सीओ राज कुमार शुक्ला ने बताया कि पूरे मामले की जांच निगोहा थाना अध्यक्ष कर रहे हैं। जल्द बच्चे की बरामदगी के आदेश दिए गए हैं। रामप्यारी ने राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार सहित 26 जनवरी को इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यहाँ रुपये गिने नही तौले जाते हैं[/penci_blockquote]
पीड़ित महिला रामप्यारी का यह भी आरोप है कि कुछ दिन पूर्व जब वह आरोपितों से अपने बेटे के लिए गयी तो आरोपित छोटू तिवारी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि बेटे की तलाश में पैसा लगता है। इस पर महिला ने कहा कि मेरे बेटे को वापस कर दो 10-20 हजार ले लेना इस पर छोटू ने कहा कि यहां रुपये गिने नही तौले जाते हैं। इतने पैसों में तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा। बेटे के बराबर पैसो तौलोगी तभीतुम्हारा बेटा मिलेगा। वहीं बेटे को अगवा करने वाले दबंग आये दिन धमकाते हैं मुँह बन्द रखो वरना पुरे परिवार को जान से मार देंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

अनियंत्रित होकर पलटी यूपी 100 डायल की बोलेरो, दो की हालत गंभीर !

Mohammad Zahid
7 years ago

दूसरे चरण का मतदान कल, 2012 की अपेक्षा इस बार ज्यादा हो सकती है वोटिंग!

Sudhir Kumar
7 years ago

सदन में आज से पेश होंगे विभागीय बजट, पहला नंबर PWD का!

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version