Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सड़क सुरक्षा सप्ताह: हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की हो रही मौत

प्रदेश में लाख कवायदों के बाद भी सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2015 में जहां रोज 13 लोगों की हत्या हुई, वही सड़क हादसों में 51 लोगों ने अपनी जान गवाई। हालांकि सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठियां और रैली जैसे जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं पर कुछ दिन बाद सब कुछ पहले जैसा ही हो जाता है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की वेबसाइट के मुताबिक, अपने सामने वाले की लापरवाही से हर 28 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो रही। वहीं रंजिश से जाने वाली जान इसके मुकाबले कहीं कम है।

पुलिस के डर से हेलमेट लगाना शुरू किया

प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही अधिकारियों ने अपने हिसाब से नियम-कानून भी लागू किए। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसों में कमी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उसके बाद सीट-बेल्ट और बाइक पर पीछे वाली सवारी के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य करने जैसे निर्देश दिए थे। वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गृह विभाग और पुलिस ने मिलकर हफ्ते में एक दिन बुधवार को अभियान चलाने का निर्णय लिया। नतीजा यह हुआ कि पुलिस के डर से ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले बाकी दिनों में हेलमेट लगाना और सीट बेल्ट बांधना छोड़ दिया।

कई विभाग निभा रहे हैं जिम्मेदारी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसमें परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और जिला पंचायत की जिम्मेदारियां कम नहीं है। हादसों के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ओवरलोड ट्रक हैं। दूसरे नंबर पर खस्ताहाल सड़के हैं। शहरी क्षेत्रों में डिवाइडर चौराहों पर सिग्नल हैं।

रेस लगाकर बना रहे रिकॉर्ड, गंवा रहे जान

हालांकि हादसों के लिए सबसे अधिक दोष पुलिस पर ही आ जाता है। जाम और उबड़ खाबड़ रास्ते से मुक्ति के लिए लोग लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रेस लगाते हैं। कोई 2 घंटे में आगरा तो कोई 4 घंटे में दिल्ली पहुंचने का रिकॉर्ड बना रहा है। यही रफ्तार लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रही है। लखनऊ से आगरा के बीच 302 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे पर अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है। एक आरटीआई के मुताबिक पिछले 6 महीने में 698 लोगों की जान गई। लेकिन फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पंकज सिंह को गोरखपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया

ये भी पढ़ें- 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018: सीट बेल्ट-हेलमेट दिवस पर नियमों का पाठ

ये भी पढ़ें- विधायकों के काम कराने का ठेका लेने वाले बीएसए अमेठी का ऑडियो वायरल

ये भी पढ़ें- बीकेटी तहसील में दबंग लेखपाल ने लहूलुहान करने के बाद युवक का तोड़ा हाथ

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा और शिकायतों के लिए 24×7 फोन हेल्पलाइन

ये भी पढ़ें- इटावा: थाने के भीतर पुलिसकर्मियों पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें-  यूपी में 26 एडीशनल एसपी के तबादले, सूची देखें

Related posts

फतेहपुर : अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली, घायल

Short News
6 years ago

PWD भर्ती में हुए घोटाले की जांच कराएंगे: केपी मौर्या

Kamal Tiwari
7 years ago

जौनपुर : तालाब में डूबने से मासूम 4 सगी बहनों की हुई मौत

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version