Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

69वां गणतंत्र दिवस: माघ मेला में संतों ने फहराया तिरंगा

पूरा देश 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने शुक्रवार सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया। इलाहबाद में कुंभ मेला के दौरान संतों ने माघ मेले में संगम में स्नान करने के बाद तिरंगा फहराया। हर जिले में तिरंगा झंडा फहराया गया।

सेना ने कराया ताकत का एहसास

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर सेना ने सैन्य साजो-सामान से ताकत का एहसास कराया। पूर्वाभ्यास के दौरान टी-90 टैंक भीष्मा से सुसज्जित परेड की कमान गोरखा रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पवार ने संभाल रखी थी। उनके पीछे 48 आर्म्ड रेजिमेंट के टी-90 टैंक, 14 गार्ड्स के बीएमपीआईसीवी टैंक, 67 फील्ड रेजिमेंट की आरटिलरी-122, होवित्जर तोप, उसके बाद 38 फील्ड रेजिमेंट व 831 लाइट रेजीमेंट की 105 mm लाइट फील्ड गन व 120 MM मोर्टार युक्त सैन्य वाहन देश की शक्ति का अहसास दिलाते चल रहे थे। परेड में सेना के टैंक, इंफ़ैंट्री काम्बैट व्हिकल, एन्टी टैंक गाइडेड मिसाईल, मीडियम मशीन गन तथा सर्वत्र एवं पीएमएस ब्रिजिंग सिस्टम शामिल था।

इस बार कई राज्यों से आये कलाकारों ने पेश किये नृत्य

परेड में शामिल स्कूली बच्चों की टोलियों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य संग पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर आकर्षण ड्रिल की प्रस्तुति दी। होमगार्ड, NCC कैंडिडेट्स, यूपी सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, CMS व गोमतीनगर बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टोलियों ने आकर्षक ड्रिल कार्यक्रमों के दर्शकों का मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं इस बार बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य कलाकारों की टोलियों ने नृत्य कला का अद्भुत नजारा पेश किया।

झांकियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र

मार्चिंग टुकड़ियों में उत्तर प्रदेश पुलिस, सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल, इन्डो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल की महिला मार्चिंग दस्ता एवं इनके संबंधित बैंड शामिल थे। इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस की 35वीं एवं दूसरी बटालियन की महिला मार्चिंग टुकड़ी, प्रोवेंशियल आर्म्स कंस्टेबुलरी एवं होम गार्ड्स भी शामिल थे। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का बालक मार्चिंग दस्ता, उत्तर प्रदेश एनसीसी का बालक एवं बालिका मार्चिंग दस्ता सहित शहर के दस स्कूलों के बच्चों के मार्चिग दस्तों ने भाग लिया और सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं एवं पर्यावरण से जुड़ी झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहीं।

Related posts

कानपुर :- सपा विधायक बैठे यूनिवर्सिटी गेट पर दिया धरना।

Desk
2 years ago

कांग्रेस प्रत्याशी को रावण का फोटो लगाना पड़ा भारी

kumar Rahul
7 years ago

नशे में धुत सिपाही ने सर्विस स्टेशन संचालक को पीटा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version