अमेठी नगर पंचायत के अध्य्क्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रदेश सरकार के मंन्त्री व अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि भगवा ईश्वर व अल्लाह की देन है. भगवा का मतलब प्रकाश फैलाना. इसलिए उत्तर प्रदेश को भगवा धारी योगी जी को भेजा गया है, और अब योगी जी उत्तर प्रदेश में विकास के रूप में प्रकाश फैलाएंगे.
भगवा ईश्वर व अल्लाह की देन- मोहसिन रज़ा
